Biggest Opener Films Of Year 2023: ठीक एक साल पहले, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अपने सबसे लोएस्ट लेवल पर थी. ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर धाराशाई हो गई थीं. वहीं एक साल बाद पठान और अब ‘ गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर बॉलीवुड में एक बार फिर जोश भर दिया है. जहां ‘गदर 2’ ने बंपर ओपनिंग ली है तो वहीं ‘ओएमजी 2’ ने भी पहले दिन ठीक-ठाक परफॉर्म किया है.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक जहां ‘गदर 2’ ने अपने पहले दिन 40 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया तो वहीं अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपयों का बिजनेस करने में सफल रही है. चलिए यहां जानते हैं साल 2023 की टॉप 10 ओपनर की लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं.
भारत में 2023 की टॉप 10 बॉलीवुड ओपनर फिल्में की लिस्ट ये शामिल हैं
- पठान: पहले दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई कर लिस्ट में टॉप पर है.
- गदर 2: सनी देओल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ने पहले दिन 40 करोड का कलेक्शन किया और लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर है.
- आदिपुरुष: प्रभास-कृति सेनन स्टारर फिल्म को लिस्ट में तीसरी पोजिशन मिली है. इस फिल्म ने पहले दिन 32.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
- तू झूठी मैं मक्कार: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमकॉम ने 14 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. इसी के साथ लिस्ट में ये चौथे नंबर पर है.
- किसी का भाई किसी की जान: सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने ओपनिंग डे पर 13.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म को टॉप 10 बॉलीवुज ओपनर फिल्मों की लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है.
- भोला: अजय देवगन की भोला ने पहले दिन 10.50 करोड़ रुपये कमाए थे. लिस्ट में इस फिल्म को छठी पोजिशन मिली है.
- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फर्स्ट डे का कलेक्शन 10.50 करोड़ रुपये रहा था. इसी के साथ ये फिल्म लिस्ट में सातवीं पोजिशन पर है.
- ओएमजी 2: अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ओएमजी 2 को लिस्ट में 8वीं जगह मिली है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की है.
- सत्यप्रेम की कथा: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की यूनिक लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये कमाए थे. ये फिल्म 9वें स्थान पर है.
- द केरल स्टोरी: विवादों से घिरी फिल्म द केरला स्टोरी ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लिस्ट में अदा शर्मा की इस फिल्म को 10वीं पोजिशन मिली है.
ये भी पढ़ें:-Gadar 2 Box Office Collection Day 1: गदर 2 ने पहले ही दिन कर डाली इतनी कमाई, पठान को दी टक्कर