Gadar 2 Leak on Youtube: सनी देओल को बड़ा झटका, यूट्यूब पर लीक हुई पूरी फिल्म
Gadar 2 Leak on Youtube: गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है. इसी बीच इस फिल्म के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल ये पूरी फिल्म यूट्यूब पर लीक कर दी गई है.
Gadar 2 Leak on Youtube: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है. इसी बीच अब इस फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल ये पूरी फिल्म यूट्यूब पर लीक हो गई है. रिलीज के तीसरे दिन जहां मेकर्स फिल्म से बड़ी कमाई की उम्मीदें लगा रहे हैं इसी बीच अब फिल्म का यूट्यूब पर लीक हो जाना उन्हें एक बड़ा झटका दे सकता है.
यूट्यूब पर लीक हुई गदर 2
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 को लेकर फैंस में खासा एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. इसी बीच अब फिल्म को यूट्यूब पर HTD 3 star boys नाम के चैनल पर लीक कर दिया गया. बताया जा रहा है इस चैनल पर फिल्म की पूरी कहानी लीक हो गई, जिससे फिल्म के मेकर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि इस चैनल पर आने के महज 4 घंटे तक ही फिल्म को देखा जा सका, जिसके बाद इस फिल्म को चैनल से हटा लिया गया है.
2 दिन में किया 83 करोड़ का कलेक्शन
गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है. जहां पहले ही दिन फिल्म ने 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं दूसरे दिन ये फिल्म 43 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है. ऐसे में वीकेंड से फिल्म का खासी उम्मीदें हैं. अब देखना ये होगा ये फिल्म कमाई के कितने आंकड़े पार कर पाती है.
ओएमजी को मिल रही कड़ी टक्कर
बता दें, बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में ओएमजी 2, गदर 2 से काफी पीछे है. जहां बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का बज बना हुआ है वहीं अक्षय स्टारर ओएमजी 2 को ये फिल्म कड़ी टक्कर दे रही है. अब देखना ये होगा कि दोनों फिल्मों को वीकेंड का कितना फायदा मिलता है.