Sunny Deol- अमीषा पटेल की Gadar 2 में नाना पाटेकर की हुई एंट्री, फैंस बोले- 'अब आएगा बॉक्स ऑफिस पर तूफान'
Nana Patekar In Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 से एक्टर नाना पाटेकर जुड़ गए हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
Nana Patekar In Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' जल्द रिलीज होने वाली है. तारा सिंह के किरदार में सनी एक बाद फिर धमाल मचाते नजर आएंगे. तो वहीं लोग बड़े पर्दे पर एक बार फिर सकीना को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सब के बीच यह खबर आ रही है कि नाना पाटेकर भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं. हालांकि वह फिल्म में एक्टिंग करते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी आवाज दी है. 'गदर: एक प्रेम कथा' में ओम पुरी ने अपनी आवाज दी थी. गदर पार्ट 2 में नाना पाटेकर ने उनकी जगह ले ली है.
नाना पाटेकर ने दी आवाज
नाना पाटेकर को रिकॉर्डिग स्टूडियो में देखा गया, जहां उन्होंने फिल्म के लिए अपनी आवाज दी है. फिल्म में लोगों को उनकी दमदार आवाज सुनने मिलेगी और इस वजह से ज्यादा लोग थिएटर का रुख कर सकते हैं.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वूट किया- एक्सक्लूसिव... नाना पाटेकल ने गदर 2 के लिए वॉयस ओवर दिया है. नाना की आवाज लोगों को फिल्म की शुरुआत में गदर 2 से इंट्रोड्यूस कराएगी. आपको याद दिला दें कि 2001 में गदर के पहले पार्ट के लिए ओम पुरी ने अपनी आवाज दी थी.
#Xclusiv… NANA PATEKAR DOES VOICEOVER FOR ‘GADAR 2’… #NanaPatekar has lent his voice for #Gadar2… #Nana’s voiceover will introduce #Gadar2 to the moviegoers at the very start of the film.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2023
It may be recalled that #OmPuri had done the voiceover for the introductory scenes of… pic.twitter.com/m6Cj9ergZB
फिल्म से नाना पाटेकर के जुड़ने से फैंस की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गई है. लोग अभी से ही फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का उड़ जा काले कावा गाना लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है. लोग अब मैं निकला गड्डी लेके और कुछ अन्य गानों के इंतजार में हैं.
देखें फैंस का रिएक्शन...
7 September ko #Jawan se jyada occupancy #Gadar2 ki hogi .
— Tara Singh (@buzziti) July 3, 2023
Collection chahe #jawan ke ho lekin occupancy #gadar2 ki hogi.#Gadar2 is storm #sunnydeol is the only action SUPERSTAR of #Bollywood pic.twitter.com/SLe7b4Y7OY
Dosto #Bollywood ka itihaas dobara likha Jaa Raha #Gadar ke baad aur fir se ek baar @Anilsharma_dir aur #SunnyDeol ji ke dwara , #Gadar2 koi movie nahi hai wo ek itihaas hoga jo Bollywood ki book mein NUMBER 1 Page pe aaiga.
— Tara Singh (@buzziti) July 3, 2023
Front cover #Gadar ka hoga aur back page #Gadar2 ka. pic.twitter.com/1G6HynZuew
गदर 2
गदर 2 को ज़ी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह अक्षय कुमार की ओह माय गोड 2 से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगी. फिल्म में सनी और अमीषा के अलावा उत्कर्ष शर्मा भी अहम रोल में हैं.