Nana Patekar In Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' जल्द रिलीज होने वाली है. तारा सिंह के किरदार में सनी एक बाद फिर धमाल मचाते नजर आएंगे. तो वहीं लोग बड़े पर्दे पर एक बार फिर सकीना को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सब के बीच यह खबर आ रही है कि नाना पाटेकर भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं. हालांकि वह फिल्म में एक्टिंग करते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी आवाज दी है. 'गदर: एक प्रेम कथा' में ओम पुरी ने अपनी आवाज दी थी. गदर पार्ट 2 में नाना पाटेकर ने उनकी जगह ले ली है.
नाना पाटेकर ने दी आवाज
नाना पाटेकर को रिकॉर्डिग स्टूडियो में देखा गया, जहां उन्होंने फिल्म के लिए अपनी आवाज दी है. फिल्म में लोगों को उनकी दमदार आवाज सुनने मिलेगी और इस वजह से ज्यादा लोग थिएटर का रुख कर सकते हैं.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वूट किया- एक्सक्लूसिव... नाना पाटेकल ने गदर 2 के लिए वॉयस ओवर दिया है. नाना की आवाज लोगों को फिल्म की शुरुआत में गदर 2 से इंट्रोड्यूस कराएगी. आपको याद दिला दें कि 2001 में गदर के पहले पार्ट के लिए ओम पुरी ने अपनी आवाज दी थी.
फिल्म से नाना पाटेकर के जुड़ने से फैंस की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गई है. लोग अभी से ही फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का उड़ जा काले कावा गाना लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है. लोग अब मैं निकला गड्डी लेके और कुछ अन्य गानों के इंतजार में हैं.
देखें फैंस का रिएक्शन...
गदर 2
गदर 2 को ज़ी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह अक्षय कुमार की ओह माय गोड 2 से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगी. फिल्म में सनी और अमीषा के अलावा उत्कर्ष शर्मा भी अहम रोल में हैं.