Bollywood को खरी-खरी सुनाने वालों को करारा जवाब, एक महीने में दे डाली 750 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
August 2023 Relese Bollywood Movies: बॉलीवुड में अगस्त में कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुई हैं. जिनकी कमाई ने ये साबित कर दिया है कि बॉलीवुड अभी खत्म नहीं हुआ है.
August Relese Bollywood Movies: पिछला कुछ समय बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा. जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. इन फिल्मों में सम्राट पृथ्वीराज, लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन जैसी बड़े बजट की फिल्में शामिल हैं. लगातार फ्लॉप फिल्में देखकर जहां हिंदी ऑडियंस साउथ की ओर आगे बढ़ने लगी थी. वहीं बॉलीवुड पर 'सुपरफ्लॉप' का भी धब्बा लगने लगा था. लोग बॉलीवुड की तुलना में साउथ फिल्मों की तारीफ कर रहे थे. हिंदी ऑडियंस कांतारा, केजीएफ 2, पुष्पा और आरआरआर जैसी फिल्मों की तारीफ कर बॉलीवुड पर कॉपीकैट का आरोप लगाते नहीं थक रहे थे, लेकिन सिर्फ एक महीने में बॉलीवुड ने ये साबित कर दिया है कि वो अभी खत्म नहीं हुआ है और अब भी उसमें दम बाकी है.
एक महीने में 4 फिल्मों से हुई 750 करोड़ से ज्यादा की कमाई
बॉलीवुड ने महज 1 महीने में 750 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाली फिल्में दी हैं. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी- 148.79 करोड़ , गदर 2- 456 करोड़, OMG 2- 132 करोड़ और ड्रीम गर्ल 2- 40 करोड़ शामिल हैं. इन फिल्मों का नेट कलेक्शन यानी जिससे टैक्ट कट चुका है वो 750 करोड़ से ज्यादा है, अगर ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये 800 करोड़ से ज्यादा है.
इन फिल्मों और इनकी शानदार कमाई ने ये साबित कर दिया कि बॉलीवुड में अब भी बेहतरीन फिल्में हैं जो लोगों को खासा एंटरटेन कर रही हैं. बता दें आने वाले समय में भी बॉलीवुड की कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्में आने वाली हैं जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इनमें जवान, डंकी, एनिमल, इमरजेंसी और टाइगर 3 जैसी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.