बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं Sunny Deol की रील लाइफ बहू, अब इंटिमेट तस्वीरें वायरल, बचाव में आईं Ameesha Patel
Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ के रिलीज से पहले फिल्म में उनकी बहू बनी एक्ट्रेस सिमरत कौर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. दरअसल एक्ट्रेस की कुछ इंटीमेट तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Simrat Kaur Intimate Pics: इंडस्ट्री के दमदार एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. दरअसल फिल्म में सनी और अमीषा के बेटे की बहू बनी एक्ट्रेस सिमरत कौर की कुछ सेमी न्यूड तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
सिमरत कौर की तस्वीरें हुईं वायरल
ये तस्वीरें कुछ बी ग्रेड फिल्मों की हैं. जिनमें उन्होंने अपने को एक्टर के साथ काफी बोल्ड सीन दिए थे. इन तस्वीरों को देखकर ‘गदर’ के फैंस काफी घबरा गए हैं औऱ उम्मीद लगा रहे हैं कि फिल्म का पार्ट 2 पहले वाली की तरह साफ-सुथरा होगा. सिमरत कौर की ये तस्वीरें एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं.
जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, ''हम सभी फैंस ये प्रार्थना करते हैं कि इस सिमरत कौर की ‘गदर 2’ जैसी शुद्ध साफ फिल्म में बड़ी भूमिका ना हो, हम बस आपको देखने के लिए एक्साइटिड हैं अमीषा पटेल और सनी देओल...''
We all fans pray that this #SimratKaur doesn’t have a big role in a pure clean film like #Gadar2 🙏 We are all excited to see you & @iamsunnydeol only.. @ZeeStudios_ @ameesha_patel @iutkarsharma @nanagpatekar pic.twitter.com/li8tRTKLwX
— #Gadar2 Sakina (@LuvAmeesha) July 12, 2023
अमीषा ने किया सिमरत का बचाव
यूजर की इस पोस्ट पर अब अमीषा पटेल ने जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ''गदर हमेशा गदर ही रहेगा...ग़दर पाक है और पाक रहेगा तो ज्यादा मत सोचो...'' अपनी दूसरी पोस्ट में अमीषा ने लिखा – ‘एक लड़की होने के नाते मैं सभी से ये अनुरोध करती हूं कि आप किसी लड़की को शर्मिंदा ना करें..बल्कि नए लोगों को प्रोत्साहित करें..!!''
Gadar will always remain Gadar !! There are no two ways about it !! 💖💖 https://t.co/D1yZJbfzKy
— ameesha patel (@ameesha_patel) July 12, 2023
Spent the entire evening 2day defending the negativity sorrounding Simrat Kaur who is paired opp Utkarsh Sharma in GADAR 2!! Being a girl I request all to only spread positivity n not shame a girl! Lets encourage new talent !! 👍🏻👍🏻
— ameesha patel (@ameesha_patel) July 12, 2023
उत्कर्ष शर्मा की पत्नी बनी हैं सिमरत
बता दें कि सिमरत कौर फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे बने उत्कर्ष की पत्नी के रोल में हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें-
Satyaprem Ki Katha OTT Release: जानिए कब और कहां रिलीज होगी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

