Dharmendra On Gadar 2 Success: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों यूएस में अपने बेटे सनी देओल और पत्नी प्रकाश कौर के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
इस वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जहां बाप-बेटे की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. वहीं अब इस ट्रिप पर ले जाने के लिए धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल का शुक्रिया अदा किया है.
धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल का किया शुक्रिया अदा
उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह सनी देओल पर जमकर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह कहते हैं कि' थैंक्यू सनी. मैंने इस ट्रिप को बहुत एंजॉय किया. ध्यान रखो अपना. अब अच्छे दिन चल रहे हैं.' वहीं वीडियो में अपने पिता की बातें सुनकर सनी देओल इमोशनल हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा है कि 'दोस्तों आप सभी को प्यार और दुआएं दे रहा हूं. सभी खुश रहें और सेहतमंद रहें.'
'गदर 2' की सक्सेस पर धर्मेद्र ने फैंस को कहा थैंक्स
इसके अलावा उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जहां उन्होंने फैंस को 'गदर 2' की सक्सेस के लिए धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बेहद खूबसूरत मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि 'दोस्तों, किस्मत वाला होता है बाप वो जिसका बेटा कभी बाप बन कर बच्चों से लड़ जाता है. सनी मुझे गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय करने के लिए यूएस लेकर आया. दोस्तों आप सबकी गुड विशेज का शुक्रगुजार हूं कि आपने गदर 2 को ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाया.'