Gadar 3 Making: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने दो दिनों में 80 करोड़ से ऊपर का क्लेक्शन कर लिया है और अब फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी. इस बीच खबर आ रही है मेकर्स ने अब 'गदर 3' बनाने का फैसला कर लिया है.


'गदर 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. 2001 में ब्लॉकबस्टर रही फिल्म गदर के सीक्वल को बनाने में 22 साल का वक्त लग गया और अब फिल्म में अहम रोल निभा रहे उत्कर्ष शर्मा ने इस तरफ इशारा किया है कि मेकर्स जल्द ही 'गदर 3' बनाएंगे.






'गदर 3' बनाएंगे मेकर्स?
'गदर 2' के मेकर अनिल शर्मा के मुताबिक फिल्म उनकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा कामयाब रही है. सनी देओल सिर्फ तारा सिंह के तौर पर नहीं लौटे, बल्कि उन्होंने 'गदर 2' के साथ इंडस्ट्री में एक भरोसेमंद एक्शन हीरो के तौर पर भी खुद को साबित कर दिया है. वहीं अनिल शर्मा के बेटे और एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि राइटर ने मजाकिया अंदाज में उनसे 'गदर 3' को लेकर बात की थी.


क्या होगी 'गदर 3' की कहानी?
उत्कर्ष शर्मा ने कही कि राइटर ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि गदर 3 में जीते के बच्चे हो सकते हैं. हालांति उत्कर्ष ने काफी सीरियस होकर इस बात पर सहमति जाहिर की और कहा कि राइटर के पास' गदर 3' के लिए आईडिया है और इसीलिए फिल्म बन सकती है.


'गदर 3' के लिए दोगुनी फीस लेंगे सनी देओल!
बॉलीवुड लाइफ में छपी एक खबर के मुताबिक एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सनी देओल 'गदर 3' में अपनी फीस बढ़ाने वाले हैं. जितनी फीस उन्होंने 'गदर 2' के लिए ली है, 'गदर 3' के लिए वे उससे दोगुनी फीस वसूल करेंगे. कहा जा रहा है कि 'गदर 3' के लिए उन्हें 60 करोड़ रुपए अदा किए जाएंगे. हालांकि इस खबर की अब तक कोई ऑफशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें: पहली बार सनी देओल और बॉबी देओल के साथ कैमरे के सामने दिखीं Esha Deol! भाईयों ने लगाया बहन को गले, फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट