Sunny Deol On Bollywood: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. गदर 2 अच्छा कलेक्शन कर रही है. गदर का ये सीक्वल 22 साल बाद रिलीज हुआ है जिसे लोगों ने खूब प्यार किया है. गदर 2 की सक्सेस से सनी देओल बेहद खुश हैं. वह इस सक्सेस को टीम के साथ खूब एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म की सक्सेस के बाद सनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बॉलीवुड शब्द को लेकर नाराजगी जताई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब किसी ने बॉलीवुड शब्द का इस्तेमाल किया तो सनी देओल ने तुरंत रिएक्ट किया और कहा उन्हें ये शब्द पसंद नहीं है. उन्होंने कहा- हम हिंदी फिल्में बनाते हैं हमे हिंदी होने पर गर्व होना चाहिए. क्योंकि हॉलीवुड है इसका मतलब ये नहीं हम खुद को हॉलीवुड कहेंगे. ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है, हिंदी सिनेमा. जो हो, वो होने से मत डरो. उसके बाद उन्होंने गदर का डायलॉग जोर से कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद है और रहेगा.
हमे समझना चाहिए इंडिया क्या है
सनी देओल ने आगे कहा-हमे मासी फिल्में कहकर भेदभाव नहीं करना चाहिए. मासी से आपका क्या मतलब है. पब्लिक, पब्लिक होती है. हम पब्लिक हैं. हम मासेस को नीचे क्यों गिरा रहे हैं. क्या हम ये कहना चाहते हैं कि और भी लोग हैं जो उच्च स्तर पर हैं? हमारे पास इस तरह से दिमाग नहीं है जो जनता से अलग करे. हमे समझना होगा इंडिया क्या है. हमारे पास इतनी कला और संस्कृति है और पूरी दुनिया इसे चुराकर कहां पहुंच गई है. अपनी कला पर गर्व होने की बजाय हम पश्चिम की तरफ जा रहे हैं. हमे कुछ ऐसा बनाना चाहिए जो हमारे अंदर और संस्कृति से आए.
सनी ने आगे कहा- हमे सिर्फ अपनी नकल करनी चाहिए, दूसरे देशों की नहीं. मुझे लगता है अब तक सभी को पता होगा मेरे पिता और हमारा परिवार अपनी जड़ों और संस्कृति से कितना जुड़ा हुआ है. सनी ने आगे कहा- मैं वादा करता हूं, मैं हमेशा ऐसी फिल्में बनाता रहूंगा जिससे लोगों को गर्व हो.