Gadar 2: सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू ने इंटीमेट सीन्स को लेकर हुईं थी ट्रोल, अब दिया मुंहतोड़ जवाब
Simrat Kaur On Trolls: सनी देओल की फिल्म गदर 2 में उनकी बहू का किरदार निभाने वाली सिमरत कौर को ट्रोल किया गया था. अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
![Gadar 2: सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू ने इंटीमेट सीन्स को लेकर हुईं थी ट्रोल, अब दिया मुंहतोड़ जवाब gadar 2 sunny deol onscreen bahu simrat kaur break silence on trolls Gadar 2: सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू ने इंटीमेट सीन्स को लेकर हुईं थी ट्रोल, अब दिया मुंहतोड़ जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/5ccc18dc8edf649ccbe32ff2ced7e47d1691138423718355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Simrat Kaur Slams Trolls: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) सिनेमाघरों में रिलीज होन के लिए तैयार है. 22 साल बाद गदर का सीक्वल आ रहा है तो इसे लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की स्टारकास्ट भी खूब चर्चा में हैं. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी तो छाई ही हुई है. इसके साथ ही उत्कर्ष और सिमरत कौर की जोड़ी भी जलवा दिखाने वाली है. सिमरत ने अपनी पिछली फिल्म में इंटीमेट सीन्स दिए थे. जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. अब सिमरत ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
सिमरत ने पहले कई तेलुगू फिल्म में काम किया है. जिसमें डर्टी हरी और हिंदी फिल्म सोनी शामिल है. सिमरत मे हाल ही में बताया बै कि वह बहुत सेंसिटिव और इमोशनल इंसान हैं.
सोशल मीडिया पर व्यूज शेयर करने से पहले सोचती हैं
डीएनए को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब वो एक्ट्रेस नहीं थीं तो वह लोगों को जज करती थीं और सोशल मीडिया पर अपना ओपनियन शेयर करती थीं. हालांकि उन्हें पता था कि इस तरह के कमेंट लोगों को दुखी कर सकते हैं. इसलिए वह सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले सोचती हैं.
ट्रोल्स को दिया जवाब
सिमरत ने आगे कहा- मैं लोगों से ये एक्सपेक्ट नहीं करती रातोंरात लोग अपना व्यू चेंज कर लें. सिमरत ने आगे कहा- सबका अपना ओपिनियन होता है और वह उन्हें एक्सप्रेस करते हैं. उन्हें लगता है ये बिजनेस का हिस्सा है.
सिमरत ने आगे कहा- गदर 2 का हिस्सा बनना चारों तरफ नेगेटिविटी होने से बहुत बड़ा है. जब फिल्म रिलीज होगी तो वह फिल्म के साथ हर किरदार को प्यार करेंगे.
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनीं गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से होने वाला है. इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठई और यामी गौतम नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: 'सिर्फ चार एक्ट्रेसेस को मिल रहा काम', फिल्मों में लीड रोल न मिलने पर छलका Nora Fatehi का दर्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)