पहली सालगिरह पर सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने आ रहे ‘तारा सिंह’, इस बार खास ग्रुप के लिए रिलीज होगी ‘गदर 2’
Gadar 2 To Re Release In Theatres: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के लिए फिर से तैयार है. लेकिन इस बार फिल्म थोड़े से ट्विस्ट के साथ रिलीज की जाएगी.
Gadar 2 To Re Release In Theatres: अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में पिछले साल रिलीज की गई थी. इस फिल्म को तकरीबन 40 करोड़ तक थिएटर्स में बंपर ओपनिंग मिली थी. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. तारा सिंह और सकीना की कहानी ने लोगों का दिल छू लिया था.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. फिल्म पर हुई नोटों की बारिश के बाद अब एकबार फिर से यह थिएटर्स में गदर मचाने के लिए आ रही है, लेकिन कुछ बदलाव के साथ. आइए जानते हैं कि फिल्म के एकसाल पूरा होने पर इसमें क्या बदलाव के साथ दोबारा रिलीज की जा रही है.
दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार गदर 2
11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गदर 2 ने हिंदी बेल्ट में जमकर कमाई की और यह चौथी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी थी. फिल्म में सनी देओल के बेटे बने उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग को भी पब्लिक ने खूब सराहा था. अब एक साल के बाद फिर से थिएटर्स में तारा सिंह का जलवा दिखने वाला है. लेकिन इस बार फिल्म के लिए मेकर्स ने एक चीज प्लान की है. इसमें एक ट्विस्ट है.
View this post on Instagram
किसके लिए और कब दोबारा रिलीज होगी गदर 2
इसबार यह फिल्म बधिरों को लिए सांकेतिक भाषा में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने का उद्देश्य सिर्फ इतना ही है कि इसे उन लोगों को भी दिखाया जाए जो कि देख और सुन नहीं सकते हैं. यही वजह है कि इसे साइन लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा. जब मुंबई स्थित श्री आलोक केजरीवाल (जो बधिर हैं) के द्वारा स्थापित संगठन इंडिया साइनिंग हैंड्स (आईएसएच न्यूज) से जी न्यूज ने संपर्क किया तो पता चला कि वह इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं. अब यह फिल्म 4 अगस्त, 2024 को फिर से सिनेमाघरों में आएगी.
फिल्म के दोबारा रिलीज से खुश हुए सनी देओल
आईएसएल के सहयोग से सिनेमाघरों में फिल्म के फिर से रिलीज होने के बारे में सनी देओल ने कहा कि गदर 2 एक ऐसी फिल्म है जो हमेशा उनके दिल में एक खास जगह रखेगी. दर्शकों से मिल रहे प्यार को देखकर सनी देओल काफी खुश हैं. बॉर्डर अभिनेता भारतीय सांकेतिक भाषा के साथ फिल्म को फिर से रिलीज होते देखकर उत्साहित हैं. फिल्म के दोबारा रिलीज होने से इस बार वह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने में सफल होगी.
यह भी पढ़ें: जब धरा का धरा रह गया था अजय देवगन का स्टारडम, उनकी ये 7 फिल्में तरस गई थीं ऑडियंस के लिए, नहीं आया था कुछ भी काम