Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 12: 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ दूसरे हफ्ते में एंट्री करने के बावजूद सिनेमाघरों पर राज कर रही हैं. हालांकि  सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म से कमाई के मामले में काफी आगे दौड़ रही है. जहां ‘गदर 2’ साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है तो वहीं ‘ओएमजी 2’ भी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. चलिए यहां जानते हैं रिलीज के 12वें दिन ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ ने कितने करोड़ का कारोबार किया है.


गदर 2’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की है?
सिनेमाघरों में सनी देओल की एक्शन एंटरटेनर ‘गदर 2’ तूफान बनी हुई है. फिल्म को पहले दिन से ही ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और रिलीज के 12 दिन बाद भी इस फिल्म का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ  ‘गदर 2’  ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है. पहले दिन से डबल डिजिट में कमाई कर रही अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म के दूसरे मंगलवार यानी रिलीज के 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक सनी देओल की इस फिल्म ने एक और माइलस्टोन पार कर लिया है.



  • दरअसल सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन ‘गदर 2’ ने 11.50 करोड़ की अनुमानित कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘गदर 2’ की 12 दिन कुल कमाई  400.10 करोड़ हो गई है यानी इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है


ओएमजी 2’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की?
अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को पहले दिन से ही ‘गदर 2’ से क्लैश का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सनी देओल की फिल्म की आंधी में ‘ओएमजी 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. अक्षय की ये फिल्म 100 करोड का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 3.20 करोड़ की अनुमानित कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ का 12 दिन का कुल कलेक्शन अब 120.62 करोड़ रुपये हो गया है.


सनी देओल की  फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट बन सकती है. 
'गदर 2' अब 'पठान' को पछाड़कर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने की राह पर दौड़ रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए सनी देओल की फिल्म इतिहास रच सकती है. वहीं अक्षय की ओएमजी 2 भी 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. देखने वाली बात होगी कि ये दोनों फिल्में कमाई के मामले और क्या रिकॉर्ड बनाती हैं. 


यह भी पढ़ें:  Disha Parmar Flaunts Baby Bump: दिशा परमार ने टी-शर्ट ऊपर कर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फोटोज पर राहुल वैद्य ने कुछ यूं किया रिएक्ट