Gadar 2 Vs OMG 2 BO Collection Day 26: सनी देओल की पीरियड एक्शन ड्रामा  ‘गदर 2’  और अक्षय कुमार की कॉमेडी-ड्रामा ‘ओएमजी 2’ को बड़े पर्दे पर आए लगभग चार हफ्ते हो गए हैं. इस दौरान, दोनों सीक्वेल ने टिकट खिड़की पर जमकर कमाई की है. जहां अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ‘गदर 2’ 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर इतिहास रच चुकी है. वहीं अमित राय की फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाकर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. हालांकि चौथे हफ्ते में दोनों ही फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई है. चलिए यहां जानते हैं ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ ने रिलीज के 26वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


गदर 2’ ने रिलीज के 26वें दिन कितनी कमाई की है?
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म ने इस दौरान कई माइल स्टोन पार किए और अब ये 500 करोड़ के कल्ब में भी शामिल हो गई है. इसी के साथ ‘गदर 2’ शाहरुख खान की 'पठान' के ऑल टाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को ब्रेक करने की ओर बढ़ रही है. हालांकि रिलीज के चौथे हफ्ते के वीकडेज में फिल्म की कमाई भी कम हो रही है. जहां चौथे रविवार को फिल्म ने 7.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं चौथे सोमवार को फिल्म की कमाई 67.95 फीसदी गिर गई और 25वें दिन ये सिर्फ 2.5 करोड़ ही बटोर पाई. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 26वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 26वें 2.6 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘गदर 2’ की 26 दिनों की कुल कमाई अब 506. 27 करोड़ रुपये हो गई है.


‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 26वें दिन कितनी कमाई की है?
‘ओएमजी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही गदर 2 के तूफान का डटकर सामना किया है. इस बीत आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' भी रिलीज हुई लेकिन ‘ओएमजी 2’ ने टिकट विंडो पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. हालांकि इस बीच ‘ओएमजी 2’ की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव फभी आया लेकिन इसने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. वहीं चौथे हफ्ते में अब ‘ओएमजी 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दम निकल रहा है. कलेक्शन की बात करें तो चौथे रविवार फिल्म ने 2.2 करोड़ कमाए थे. वहीं चौथे सोमवार को फिल्म की कमाई में 65.91 फीसदी की गिरावट आई और इसने महज 0.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 26वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 26वें दिन यानी चौथे मंहगलवार को 0.80 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ की 26 दिनों की कुल कमाई अब 148.27 करोड़ रुपये हो गई है.


'जवान' के तूफान के आगे 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' का क्या होगा हाल? 


गदर 2 और ओएमजी 2 पिछले चार हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है वहीं 7 सितंबर को यानी कल सिनेमाघरों में शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान रिलीज होने वाली है. किंग खान की फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर इसके पहले दिन ही सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में क्या 'गदर 2' शाहरुख की 'पठान' के लाइफटाइम कलेक्शन 543.05 करोड़ को पार कर पाएगी और क्या 'ओएमजी 2' 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी ये देखने वाली बात होगी. 


ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 Box Office Collection Day 12: घटती कमाई के बावजूद ‘ड्रीम गर्ल 2’ अब 100 करोड़ से चंद कदम दूर, जानिए- फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन