Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 9: दूसरे वीकेंड पर भी गदर 2 की बंपर कमाई जारी, अक्षय कुमार की OMG 2 भी हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल
Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 9: गदर 2 और ओएमजी 2 को वीकेंड पर खास फायदा मिला है. जहां गदर 2 की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला है वहीं ओएमजी 2 ने भी तेजी से आगे बढ़ रही है.
![Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 9: दूसरे वीकेंड पर भी गदर 2 की बंपर कमाई जारी, अक्षय कुमार की OMG 2 भी हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 9 sunny deol ameesha patel utkarsh sharma akshay kumar pankaj tripathi Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 9: दूसरे वीकेंड पर भी गदर 2 की बंपर कमाई जारी, अक्षय कुमार की OMG 2 भी हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/a77dfcbaf18b1f12069022937ff4a1b71692502570102742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 9: सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है, लेकिन फिल्म की कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. फिल्म भी अब भी बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी 2' कमाई के मामले में तो 'गदर 2' से पीछे रह गई है, लेकिन इस फिल्म ने भी शनिवार को 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. तो चलिए जानते हैं गदर 2 और ओएमजी 2 ने शनिवार को कमाई के कितने आंकड़े छुए.
9वें दिन 'गदर 2' ने की कितनी कमाई?
सनी देओल स्टारर 'गदर 2' लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. जो रिलीज के 9वें दिन भी जारी है. शनिवार को भी फिल्म ने कलेक्शन के मामले में ओएमजी 2 को पीछे छोड़ दिया. गदर 2 ने अपने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ क्लब को पार कर लिया था. वहीं अब इसके 9वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है.
- गदर 2 ने इस वीकेंड फिर कमाई की रफ्तार पकड़ ली है और सैकनिल्क की अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 9वें दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसके साथ ही फिल्म ने कुल 336 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
- फिलहाल वीकेंड का दूसरा दिन यानी रविवार बाकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म वीकेंड के दूसरे दिन भी अच्छी खासी कमाई कर सकती है.
9वें दिन ओएमजी 2 ने किया कितना कलेक्शन?
अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और गदर 2 स्वतंत्रता अगस्त पर पड़े लॉन्ग वीकेंड को देखते हुए 11 अगस्त को रिलीज की गई थी.जिसके चलते गदर 2 को तो भारी फायदा हुआ हालांकि ओएमजी 2 इस फिल्म से पीछे रह गई, लेकिन फिर भी फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब इस फिल्म का 9वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. तो चलिए उसपर एक नजर डालते हैं.
- सैकनिल्क के अर्ली एस्टीमेट के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 10.50 करोड़ की कमाई की है.
- वीकेंड पर अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ी है. जहां फिल्म ने 8वें दिन 6.3 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं अब वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में फिर उछाल देखने को मिला है.
- इसी के साथ इस फिल्म का कलेक्शन 101.58 करोड़ रुपए हो गया है.
'गदर 2' से पिछड़ी 'ओएमजी 2'
'गदर 2' फिलहाल कमाई के मामले में 'ओएमजी 2' से काफी आगे है. फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. हालांकि अब भी ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट पठान से कुछ पीछे है. ऐसे में देखना ये होगा कि ये फिल्म रविवार को कितनी कमाई कर पाती है.
यह भी पढ़ें: IPL के बाद बिग बॉस ओटीटी ने बनाया रिकॉर्ड! 8 हफ्तों में करोड़ों लोगों ने देखा, व्यूज से लेकर वोटिंग तक ने मचाया धमाल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)