Gadar 2 VS OMG 2: बॉक्स ऑफिस पर होगी सनी देओल और अक्षय कुमार की भिड़ंत, कौन किस पर पड़ेगी भारी
Movies Clash: गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों ही 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. अक्षय कुमार और सनी देओल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने जा रहे हैं.
![Gadar 2 VS OMG 2: बॉक्स ऑफिस पर होगी सनी देओल और अक्षय कुमार की भिड़ंत, कौन किस पर पड़ेगी भारी Gadar 2 VS OMG 2 sunny deol akshay kumar clash on box office Gadar 2 VS OMG 2: बॉक्स ऑफिस पर होगी सनी देओल और अक्षय कुमार की भिड़ंत, कौन किस पर पड़ेगी भारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/6f25994b4f5d42acf8e16db5973eadf41688446125173355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadar 2 OMG 2 Clash: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है जिसके बाद से फैंस को इस फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा है. गदर 2 सिनेमाघरों पर 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज होने जा रही है. ये अक्षय कुमार की फिल्म ओमएमजी का सीक्वल है. दोनों ही फिल्में एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं. पहले इसी दिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. मगर इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. ये फिल्म अब 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के पोस्टपोन होने से इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर क्राउड कम होने वाला है. एनिमल के पोस्टपोन होने के बाद भी 11 अगस्त को सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है. गदर 2 से सनी देओल और अमीषा पटेल तारा सिंह और सकीना को 22 साल बाद वापस लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर क्रेज बहुत हाई है.
ओएमजी 2 से होगा क्लैश
वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 से बात की जाए तो इसकी कहानी को अभी तक रिवील नहीं किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म से अक्षय का पोस्टर देखने के बाद से इसे लेकर एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गई है. ओमएमजी के पहले पार्ट में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण का रोल निभाते नजर आए थे. ओएमजी 2 और गदर 2 दोनों की ही बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है. देखना होगा कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है.
पहले भी अक्षय से हुआ है क्लैश
बता दें ये पहली बार नहीं है जब सनी देओल और अक्षय कुमार का क्लैश होने वाला है. पहले भी दोनों बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म घातक और अक्षय कुमार की सपूत एक ही दिन रिलीज हुई थी. क्लैश होने के बाद भी दोनों ही फिल्मों से अच्छा बिजनेस किया था.
ये भी पढ़ें: कभी अपने ही शरीर से नफरत करने लगी थीं Vidya Balan? एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)