Gadar 2 Teaser: सनी देओल को डेड बॉडी के पास रोता देख लोगों के मन में उठे सवाल, क्या फिल्म में हो जाएगी 'सकीना' की मौत?
Gadar 2: गदर 2 के टीजर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि फिल्म में सकीना के कैरेक्टर की मौत हो जाएगी.
![Gadar 2 Teaser: सनी देओल को डेड बॉडी के पास रोता देख लोगों के मन में उठे सवाल, क्या फिल्म में हो जाएगी 'सकीना' की मौत? Gadar 2 will ameesha patel character sakina die in movie netizens asking this question after watching teaser Gadar 2 Teaser: सनी देओल को डेड बॉडी के पास रोता देख लोगों के मन में उठे सवाल, क्या फिल्म में हो जाएगी 'सकीना' की मौत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/a088d41205cc52b8414d636dcc7120951686741837225779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadar 2: फिल्म गदर 2 के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया था, टीजर में तारा सिंह के रोल में सनी देओल (Sunny Deol) का एंग्री अवतार देखने को मिल रहा है. टीजर में सनी जोरदार एंट्री करते हुए दिखे, लेकिन उनकी पत्नी सकीना यानि अमीषा पटेल टीजर में कहीं भी नजर नहीं आईं. टीजर में तारा सिंह का कैरेक्टर पहले की ही तरह शानदार लग रहा है. वह गुंडों को मारकर दिखा रहे हैं कि अभी भी उनमें कितनी ताकत बची हुई है.
क्या सकीना की हो जाएगी मौत
1 मिनट के इस टीजर में सनी चक्का अपने हाथों से फेंकते नजर आ रहे हैं. वहीं टीजर के अंत में वह एक डेड बॉडी के पास रोते हुए दिख रहे हैं. इस सीन के बैकग्राउंड में 'घर आ जा परदेसी' गाना चल रहा है. इस सीन को देखकर फैंस का कहना है कि फिल्म में शायद सकीना के कैरेक्टर की मौत हो जाएगी.
View this post on Instagram
स्पेशल टीजर होगा रिलीज
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सकीना की डेड बॉडी नहीं होगी. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स एक स्पेशल टीजर रिलीज करने वाले हैं, जिसमें सकीना को दिखाया जाएगा.
View this post on Instagram
कब रिलीज हुई गदर
गदर 2 का पहला पार्ट 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी 1971 के समय पर आधारित है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के पहले पार्ट को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया था. साथ ही थिएटर में इसका एक टिकट खरीदने पर दूसरा मुफ्त भी मिल रहा था.
यह भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने 2016 की रात का खोला राज, कहा- 'कंगना रनौत सिर्फ झूठ बोल रही हैं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)