Vanvaas Song Out: 'वनवास' का दिल को छू लेने वाला एंथम 'बंधन' हुआ रिलीज, दिलों को जोड़ती है खूबसूरत गाने की धुन
'Bandhan' Released Song: उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ का नया गाना ‘बंधन’ रिलीज हो चुका है. यह जी स्टूडियोज वर्ल्डवाइड रिलीज है जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल्स में हैं.

Vanvaas: उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ का नया गाना ‘बंधन’रिलीज हो चुका है. वनवास एक दिल को छू लेने वाला इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिसमें रामायण को एक मॉडर्न रूप में दिखाया गया है.
इस फिल्म ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा की है, खासकर यह विचार कि बच्चे अपने माता-पिता को वनवास भेजते हैं, जो कहानी में एक नया भावनात्मक आयाम जोड़ता है. रिलीज से पहले, फिल्म के मेकर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित गाने बंधन को रिलीज किया है.
वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'संगीत के माध्यम से दिलों का एक बंधन'
View this post on Instagram
आपके दिलों को छू जाएगा ये गाना
इस गाने को टैलेंटेड सिंगर विशाल मिश्रा, पलक मुच्छल और मिथुन ने गाया है. इसे मिथुन ने कंपोज किया है और इसके बोल सईद कादरी ने लिखे हैं. यह दिल छूने वाला एंथम लोगों के बीच गहरे और अटूट रिश्तों को दर्शाता है.
इस फिल्म में जाने माने एक्टर नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और उभरती हुई स्टार सिमरत कौर हैं. मेकर्स की ओर से रिलीज किया गया यह गाना आपके दिलों को छू लेने वाला है.
वनवास, जो जी स्टूडियोज द्वारा समर्थित है और अनिल शर्मा ने फिल्म के डायरेक्शन की कमान संभाली है . इससे पहले उन्होंने गदर एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है और अब उनकी यह टीम वनवास के साथ दर्शकों को एक नया सरप्राइज देने के लिए तैयार है.
जानें कब होगी सिनेमाघरों में रिलीज
अनिल शर्मा ने न सिर्फ फिल्म का डायरेक्शन किया है, बल्कि इसके साथ-साथ वो वनवास के प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं. फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह जी स्टूडियोज वर्ल्डवाइड रिलीज है जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल्स में हैं.
यह भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी से खुश नहीं हैं मां पूनम सिन्हा? अक्खा पब्लिक के सामने कह दी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

