23 पहले आई Sunny Deol की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने Box Office पर मचाई थी 'गदर', जानें आज भी क्यों खास है ये मूवी
Gadar Ek Prem Katha Box Office: अनिल शर्मा के निर्देशन-निर्माण में बनी 'गदर एक प्रेम कथा' को रिलीज हुए 23 साल हो गए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और बाद में इसका सीक्वल भी सुपरहिट रहा.
Gadar Ek Prem Katha Box Office: सनी देओल की फिल्म गदर 2 (2023) जब से सुपरहिट हुई है तब से वो चर्चा में बने हुए हैं. उनकी आने वाली दो फिल्में जबरदस्त होने वाली हैं जिनमें से एक Border 2 की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. 23 जनवरी को फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज होगी.
सनी देओल की इंडस्ट्री में अलग ही छवि है और उनकी बेहतरीन फिल्मों में 'गदर: एक प्रेम कथा' भी है जिसे आज रिलीज हुए 23 साल हो गए हैं. इन सालों में फिल्म की छवि धुमिल नहीं हुई.
फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था बल्कि इसके डायलॉग्स लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे. फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' की लोकप्रियता इतनी थी कि मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को लगभग 22 सालों के बाद बनाया.
'गदर: एक प्रेम कथा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अनिल शर्मा के निर्देशन और निर्माण में बनी फिल्म गदर एक प्रेम कथा 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पुरी, लिलिट दुबे, उतकर्ष शर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे. Sacnilk के मुताबिक, मात्र 18 करोड़ में बनी फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 132.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
फिल्म ने भारत में 127.20 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म गदर एक प्रेम कथा आमिर खान की फिल्म लगान के साथ सिनेमाघरों में क्लैश हुई थी वरना इस फिल्म का कलेक्शन उतना होता जितना किसी ने सोचा भी नहीं था. हालांकि, फिल्म गदर एक प्रेम कथा ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म रही.
आज भी क्यों खास 'गदर: एक प्रेम कथा'?
'हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा' ये डायलॉग तो आपने सुना ही होगा. 'मैं निकला गड्डी लेके' गाना भी सुना होगा...अब सोचिए हमें बताने की जरूरत है कि ये फिल्म आज भी इतनी खास क्यों है. वैसे भी जब भी फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान पर बेस्ड हो तो उसे भारतीय जनता खूब पसंद करती है. फिल्म की कहानी, डायलॉग्स, गाने सब कुछ बेहतरीन तरीके से लिखे गए थे. साथ ही पाकिस्तान को भी बुरा नहीं दिखाया गया जो हमारे देश की खूबसूरती है.
'गदर: एक प्रेम कथा' की कहानी
अनिल शर्मा ने फिल्म गदर: एक प्रेम कथा की कहानी बहुत ही अलग ढंग से लिखी. कहानी का प्लॉट उस दौर का रखा गया जब भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी और भारत के दो टुकड़े हुए थे. एक देश के दो टुकड़े में लोग इधर-उधर जा रहे थे जिसमें कुछ बुरे लोग इसका फायदा भी उठा रहे थे. फिल्म में एक ट्रक ड्राइवर होता है जिसका नाम तारा सिंह (सनी देओल) है और उसे एक पॉलिटीशियन की बेटी सकीना (अमीषा पटेल) से प्यार हो जाता है.
बंटवारे दौर में सकीना की फैमिली पाकिस्तान जाती है तो सकीना यहां छूट जाती है. मुश्किलें ऐसी होती हैं कि तारा को सकीना से शादी करनी पड़ती है. लगभग 7 साल दोनों खुशहाली के साथ जीते हैं लेकिन फिर सकीना अपने परिवार से मिलने पाकिस्तान जाती है लेकिन वापस नहीं आ पाती. फिर तारा किस तरह से पाकिस्तान से सकीना को लाता है ये दिखाया गया. फिल्म गदर 2 में इसी के आगे की कहानी दिखाई गई थी.
यह भी पढ़ें: आमिर खान की 'लगान' ने पूरे किए 23 साल, बॉक्स ऑफिस पर किया था धमाल, वो 5 बातें जो फिल्म को बनाती हैं खास