Gadar: जहां शूट हुआ था 'गदर एक प्रेम कथा' का आइकॉनिक हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन, देखिए आज वहां क्या है?
Gadar: ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में यूं तो कईं आइकॉनिक सींस थे लेकिन इस फिल्म के सबसे पॉपुलर सींस में तारा सिंह के पाकिस्तान में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना और हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन था.
Gadar Ek Prem Katha: साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी ने दर्शकों के दिल को छू लिया था. फिल्म के गाने हों या एक्शन या फिर डायलॉग हर चीज दर्शकों के जेहन में आज भी ताजा है. हाल ही में इस फिल्म को री-रिलीज भी किया गया है और जल्द ही फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ भी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आने वाला है. इन सबके बीच आज हम आपको बताएंगे कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल के हैंडपंप उखाने वाले बेहद पॉपुलर सीन को जहां शूट किया गया था वहां आज क्या है?
‘गदर’ के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन पर बजी थी खूब तालियां
‘गदर: एक प्रेम कथा’ में कई आइकॉनिक सीन हैं जो आज भी लोगों के जेहन में छपे हुए हैं. इन्हीं में से एक है सनी देओल का पाकिस्तान में जाकर अपनी एंग्री मैन की इमेज के साथ हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन और वहां हिंदुस्तान जिंदाबाद है का नारा लगाने वाला सीन. उस समय जब सिनेमाघरों में ये दोनों सीन आए तो खूब सीटिंयां और तालियां बजी थी. वहीं ‘गदर’ की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने एक वीडियो में बताया था कि जहां ये ऑइक़ॉनिक दोनों सीन शूट हुए थे वहां आज क्या है. दरअस अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने उस लोकेशन को दिखाया जहां गदर के कई सीन शूट हुए थे.
कहां शूट हुआ था ‘गदर’ का पंप उखाड़ने वाला सीन
अमीषा द्वारा शेयर की गई वीडियो में एक काफी सुंदर पार्क नजर आ रहा है. वीडिय में अमीषा बताती हैं कि लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंस स्टूल में सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन शूट हुआ था. वीडियो के कैप्शन मे अमीषा ने लिखा था, “ गदर की सबसे आइकॉनिक लोकेशन (लखनऊ) ..यहीं आइकॉनिक पंप वाला सीन... हिंदुस्तान जिंदाबाद.’
वीडियो में येलो स्लीवलेस टॉप और ब्लू पैंट में नजर आ रही अमीषा बताती हैं, “ उस समय यहां बिल्कुल भी घास नहीं थी, कोई पार्क नहीं था. यहां जो अब नजर आ रहा है ऐसा कुछ भी नहीं था. और वहां सिर्फ सिढ़ियां ही बनी हुई थीं.’ वीडियो में अमीषा आगे वो जगह दिखाती हैं जहां हैंड पंप उखाड़ने का सींन शूट हुआ था. अमीषा कहती हैं,”पंप यहां उखाड़ा गया था और फिर हम सब भागे थे.’ इसके बाद एक्ट्रेस वहां बनी सीढ़ियों की तरफ इशारा करके बताती हैं कि वहां हिंदुस्तान जिंदाबाद का सीन, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा, शूट हुआ था.
View this post on Instagram
‘गदर 2’ किस दिन होगी रिलीज
बता दें कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 15 जून 2001 को रिलीज ही थी. वहीं अब इस फिल्म का सीक्वल रिलीज होने वाला है. सीक्वल में भी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोडी नजर आएगी और तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान में गरजते हुए नजर आएगा. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. मेकर्स ने ‘गदर 2’ का टीजर भी लॉन्च कर दिया है.