(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'गदर' एक्टर राकेश बेदी की पत्नी हुई फ्रॉड का शिकार, फोन कॉल कर ठग ने बैंक से गायब किए 5 लाख रुपए
Rakesh Bedi Wife Faced Cyber Fraud: बॉलीवुड एक्टर राकेश बेदी की पत्नी आराधना साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. एक फोन कॉल की वजह से उन्हें 5 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.
Rakesh Bedi Wife Faced Cyber Fraud: बॉलीवुड एक्टर और टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम राकेश बेदी मुश्किल में फंस गए हैं. उनकी पत्नी आराधना साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई हैं जिसकी वजह से उन्हें 5 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.
दरअसल एक अनजान शख्स ने राकेश बेदी की पत्नी आराधना को फोन किया और कहा कि वे बैंक से बोल रहा है. इसके बाद उस शख्स ने कहा कि उनके अकाउंट में गलती से पैसे भेज दिए गए हैं. पैसे दोबारा सही अकाउंट में भेजे जा सके इसके लिए शख्स ने आराधना से उनसे अपना OTP शेयर करने की बात कही.
बैंक से गायब हुए करीब 5 लाख
जब आराधना को कॉलर पर शक हुआ तो उन्होंने फोन कट कर दिया. हालांकि इसके बौजूद उनके अकाउंट से 4.98 लाख गायब हो गए. ठगी होने के बाद आराधना ने बैंक और फिर पुलिस से कॉन्टैक्ट किया. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली.
पहले राकेश बेदी के साथ हुआ था फ्रॉड
राकेश बेदी की पत्नी आराधना के साथ हुए फ्रॉड का मामला मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि कुछ महीनों पहले ही राकेश बेदी के साथ भी साइबर फ्रॉड हुआ था जिसमें उन्हें 85 हजार का नुकसान झेलना पड़ा था.
राकेश बेदी के साथ हुआ था ये फ्रॉड
जनवरी में राकेश बेदी ने खुलासा किया था कि वे पुणे में अपना दो बीएचके वाला फ्लैट बेचना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने विज्ञापन दिया था. तब खुद को सेना अधिकारी बताने वाले एक शख्स ने फ्लैट खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और धोखाधड़ी करने के लिए उन से बैंकिंग डिटेल्स ले ली जिसके बाद बेदी को 85 हजार का नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें: बेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार स्पॉट हुईं अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची एक्ट्रेस