Agneepath Yojana: इस फिल्म एक्टर ने अग्निपथ योजना की तारीफ में पढ़े कसीदे, लोगों ने दिए हैरान करने वाले रिएक्शन
Agneepath Yojana: अग्निपथ योजना के समर्थन में बोलने पर इस फिल्म एक्टर का सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध किया जा रहा है.
![Agneepath Yojana: इस फिल्म एक्टर ने अग्निपथ योजना की तारीफ में पढ़े कसीदे, लोगों ने दिए हैरान करने वाले रिएक्शन Gajendra Chauhan appreciate Agneepath yojana fans trolled him on social media Agneepath Yojana: इस फिल्म एक्टर ने अग्निपथ योजना की तारीफ में पढ़े कसीदे, लोगों ने दिए हैरान करने वाले रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/e1fc49f5dc34e7f661c8b0ae568a50a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agneepath Yojana: देशभर में अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि सोमावर को देश के कई हिस्सों में भारत बंद का आह्वान किया है. इस स्कीम के प्रति देश के तमाम राजनेताओं सहित फिल्मी जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां अपनी राय देने से पीछे नहीं हट रही हैं. इस बीच बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक एक्टर ने अग्निपथ योजना की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है.
इस कलाकार ने अग्निपथ योजना की तारीफ
अग्निपथ योजना के लिए केंद्र सरकार के ऐलान के बाद से ही हर तरफ जन-अक्रोश की स्थिति बनी हुई है. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी तमाम सेलेब्स इस 4 वर्षीय सेना भर्ती योजन पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया रख रहे हैं. अब इस कड़ी में टीवी के मशहूर शो महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभा चुके अभिनेता गजेंद्र चौहान शामिल हो गए हैं. गजेंद्र ने अग्निपथ योजना की तारीफ करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साक्षा करते हुए लिखा है कि 'अग्निपथ योजना आने वाले वक्त में देश के युवाओं के लिए एक मिसाल का काम करेगी. साथ ही दुश्मन देश आंख दिखाने की हिमाकत भी नहीं करेंगे.' गजेंद्र चौहान के इस ट्वीट के सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है.
अग्निपथ योजना आने वाले समय में युवाओं को मिसाल बनेगी और दुश्मन देश आंख दिखाने की भी हिमाक़त नही करेंगे.pic.twitter.com/jAzEPkrYkH
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) June 19, 2022
फैन्स के निशाने पर आए गजेंद्र चौहान
अग्निपथ योजना को लेकर लोग पक्ष और विपक्ष में अपनी राय दे रहे हैं. फिलहाल गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) के ट्वीट पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि 'आपके घर पर एक या दो लोग अग्निवीर होते तब आप जान पाते'. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा है कि 'आप जैसे बड़े लोग घर बैठकर बड़ी बातें कर सकते हैं. देश के नेता और एक्टर चैन से रहेंगे लेकिन देश का युवा 4 साल की ठेके की नौकरी करेगा'.
Brahmastra: शाहरुख खान के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में दिखी दीपिका पादुकोण की झलक! फैंस का दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)