'मुझे सम्मान की बड़ी जरूरत होती है', Gajraj Rao ने अपने स्ट्रगल को किया याद, कम फिल्मों में काम करने की बताई वजह
Gajraj Rao On His Career: गजराज राव ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. इसके साथ ही बताया कि उनकी फिल्मों की रिलीज के बीच एक लंबा गैप क्यों होता था.
Gajraj Rao On His Career: बॉलीवुड एक्टर गजराज राव (Gajraj Rao) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं. इस बीच गजराज राव ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. इसके साथ ही ये बताया कि उनकी एक फिल्म से दूसरी फिल्म की रिलीज के बीच एक लंबा गैप क्यों होता था.
मुझे सेल्फ रिस्पेक्ट की जरूरत है
पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान गजराज राव ने कहा, 'जैसा मैंने आपको पहले भी बताया था, ऐसा नहीं था कि मुझे अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं है कि मैं एक्टिंग कर पाऊंगा कि नहीं. उसमें कोई शक नहीं था. मेरा लगातार संघर्ष ये रहता है कि सेल्फ रिस्पेक्ट की बड़ी जरूरत है. मुझे अगर कहीं पर अपमान बोध होता था या लगता था कि ये लोग ठीक से पेश से नहीं आ रहे, तो मुझे काम करने का या उन लोगों से जुड़ने का मन नहीं करता था. मेरे साथ कुछ वाक्या ऐसा हुआ है, जहां पर लगा कि आत्मसम्मान को किनारे रखकर मैं शायद काम नहीं कर पाऊंगा.'
मैंने अपनी जरूरतों पर लगाया लगाम
एक्टर ने आगे कहा, 'तो मैं उस जमाने में भी यही करता था कि मेरी जो जरूरतें थीं, उस पर मैं लगाम लगा लेता था. आप फंसते कहां है? जब आप उधार लेते हैं फिर आपको लगता है कि अरे यार ये तो बड़ा ज्यादा उधार हो गया. फिर लगता है कि चलो बदतमीजी कर रहा है, रोल खराब है, लेकिन कर लेते है. इससे पैसे आ जाएंगे. तो वो जो पुराना दौर है 10 से 15 साल का. उस समय मेरी पत्नी ने जरूरतों पर लगाम लगाया. हमारी शुरू से कोशिश रही है कि हम उधार की जिंदगी ना जिए'.
इस फिल्म में दिखे गजराज राव
वर्क फ्रंट की बात करें तो गजराज राव (Gajraj Rao) हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया था. वह फिल्म इंडस्ट्री में कई सालों से एक्टिव हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म बधाई हो से मिली थी, जिसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना और नीना गुप्ता के साथ काम किया था.
यह भी पढे़ं-अगर ये एक्टर ना ठुकराता ऑफर...तो आज सत्याराज नहीं होते 'कटप्पा मामा', डायरेक्टर ने पहले इन्हें किया था पसंद