सत्यप्रेम की कथा एक्टर Gajraj Rao के स्ट्रगल की दर्दभरी कहानी, भूखे सोने को थे मजबूर, बोले- कई नौकरियां की, गालियां सुनी
Gajraj Rao Struggle Journey: गजराज राव को फिल्म सत्यप्रेम की कथा में देखा गया था. इस फिल्म में वो कार्तिक आर्यन के पिता के रोल में थे. फिल्म को काफी पसंद किया गया.
Gajraj Rao Struggle Journey: एक्टर गजराज राव सालों से अपने टैलेंट से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं. वो अब जाना पहचाना नाम बन गए हैं. गजराज के पास काम की भरमार है. वो लगातार फिल्में कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की है.
Varun Duggi podcast में बातचीत करते हुए गजराज ने कहा, 'मैंने बहुत सारी नौकरियां की हैं. और मेरे पास प्रॉपर सपोर्ट सिस्टम नहीं था, जो मुझे सही दिशा में गाइड कर सके. एक प्वॉइंट पर फाइनेंशियल सिचुएशन ठीक नहीं थी. AC में बैठकर अब इसके बारे में कहना आसान है, लेकिन उस वक्त जब आपके पास खाना नहीं होता है तो आपके सपने धरे रह जाते हैं. और उस वक्त फैमिली का पेट भरना जरुरी होता है.'
आगे उन्होंने कहा,'मुझे अब फाइनेंशियल सिक्योरिटी पसंद है, क्योंकि मैंने 25-30 सालों तक कड़ी मेहनत की है. मुझे महंगे फोन, ट्रैवल करना, अच्छे होटलों में रहना पसंद है. और इसे स्वीकार करने में मुझे कोई शर्म नहीं है. 5 स्टार होटल में रुकने और बिजनेस क्लास में ट्रैवल करने पर मैं बुरा महसूस नहीं करना चाहता. मैं ये अपने लिए और अपनी फैमिली के लिए चाहता हूं. मैं उन्हें वो सब देना चाहता हूं जो अच्छा हो. अगर कोई बीमार पड़ जाए और उसे अस्पताल की जरूरत पड़े तो मैं असमंजस में नहीं पड़ना चाहता.'
जब कास्टिंग डायरेक्टर फीस कम करने के लिए कहा
इसके अलावा गजराज ने ये भी बताया कि हाल ही में कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें फीस कम करने के लिए भी कहा था. 'उसने मुझे फीस घटाने के लिए कहा था. उसने कहा था कि सिर्फ 20 दिन का काम है. तो मैंने उससे कहा कि मैं उन 20 दिनों के लिए कोई फीस नहीं ले रहा. मैं फ्री में काम कर रहा. मैंने यहां तक पहुंचने के लिए जो सालों का'होमवर्क' किया है उसके लिए फीस ले रहा हूं. ये उन दिनों के लिए है, जब मैं 20 चाय पर जिंदा रहता था, भूखा सोता था, गालियां सुनता था, टाउन से अंधेरी तक पैदल चलता था... ये 20 दिन फ्री में हैं.'
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: जबरन हो रही सई की बेटी की शादी? परिवार के खिलाफ बड़ा कदम उठाएगी सवि?