Game Changer BO Day 4: राम चरण की गेम चेंजर ने चौथे दिन 10 करोड़ से भी कम किया कलेक्शन, जानें 100 करोड़ क्लब में कब लेगी एंट्री
Game Changer BO Day 4: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. फिल्म को खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं.
Game Changer BO Day 4: साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर थिएटर में लगी है. फिल्म की कमाई में लगातार कमी देखने को मिल रही है. पहले दिन फिल्म ने 51 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि चौथे दिन घटकर अब 8 करोड़ के आसपास आ गया है. आइए जानते हैं फिल्म का अब तक का कलेक्शन कितना है.
चौथे दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
Sacnilk के मुताबिक, गेम चेंजर ने चौथे दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं हैं. पर अगर फिल्म 8.50 करोड़ का कलेक्शन करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 97 करोड़ हो जाएगा. इस हिसाब से 5वें दिन फिल्म 100 करोड़ में एंट्री कर लेगी.
View this post on Instagram
गेम चेंजर का इतना है अबतक का टोटल कलेक्शन
गेम चेंजर ने पहले दिन 51 करोड़ कमाए थे. हिंदी में फिल्म ने 7.5 करोड़, तेलुगू में 41 करोड़, तमिल में 2.12 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 21.6 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे दिन फिल्म ने 15.9 करोड़ का बिजनेस किया. हिंदी भाषा की कमाई में ज्यादा फेरबदल नहीं दिखा है.
फिल्म ने हिंदी में दूसरे दिन 7.3 करोड़ और तीसरे दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया. हालांकि, फिल्म के कलेक्शन में सबसे ज्यादा कमी तेलुगू वर्जन में देखने को मिली. फिल्म ने जहां पहले दिन 41 करोड़ कमाए. दूसरे दिन कलेक्शन 12.5 करोड़ और तीसरे दिन 6.65 करोड़ ही रह गया.
इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है और Karthik Subbaraj की स्टोरी है. फिल्म में राम चरण लीड रोल में हैं और कियारा आडवाणी फीमेल रोल में हैं. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है और राम चरण के डबल रोल हैं. आरआरआर की मेजर सक्सेस के बाद राम चरण की ये पहली बड़ी फिल्म है.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 40: थककर झुक गया पुष्पा, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लड़खड़ाई अल्लू अर्जुन की फिल्म!