Game Changer Box Office Day 1: राम चरण की गेम चेंजर का पहले दिन ऐसा होगा हाल, हिंदी वर्जन में जूनियर NTR की देवारा को भी नहीं पछाड़ पाएंगे?
Game Changer Box Office Day 1: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी इसे लेकर काफी चर्चा है.
Game Changer Box Office Day 1: तेलुगू सुपरस्टार राम चरण फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. वो फिल्म गेम चेंजर लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. फिल्म को डायरेक्टर शंकर ने बनाया है. ये बिग बजट पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी इसे लेकर चर्चा है. फिल्म से बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ने की उम्मीद बनी हुई हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
तेलुगू वर्जन में मिलेगा ऐसा रिस्पॉन्स
इंडियन 2 के फ्लॉप होने के बाद अब अब शंकर गेम चेंजर लेकर आ रहे हैं. हालांकि, बज है कि फिल्म को एवरेज रिस्पॉन्स मिलेगा. तेलुगू वर्जन में फिल्म ठीक कमाएगी और हिंदी वर्जन में उतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के कम चांसेस लग रहे हैं. फिल्म की आगे की कमाई अच्छे रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ पर भी डिपेंड करती है.
इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में एक ट्रेड एनालिस्ट ने कहा, 'गेम चेंजर तेलुगू स्टेट्स आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अच्छी कमाई करेगी. राम चरण की आरआरआर की सक्सेस के बाद ये फिल्म टू डिजिट में कमाई करेगी. तेलुगू वर्जन में पहले दिन फिल्म के 1.6 करोड़ कमाने की उम्मीदें हैं.' मालूम हो कि आरआरआर के बाद ये राम चरण की पहली मेजर रिलीज है.
View this post on Instagram
हिंदी वर्जन में कितना कमाएगी गेम चेंजर
वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, गेम चेंजर के प्री-रिलीज बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने अभी तक पूरे देश में 1.86 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, फिल्म हिंदी वर्जन में पहले दिन 5 करोड़ की कमाई करेगी.
उन्होंने इडिया टाइम्स से कहा, 'हिंदी वर्जन में फिल्म के पहले दिन 5 करोड़ के आसपास कमाई करने की उम्मीद कर रहा हूं. ये हायर एडवांस बुकिंग पर भी डिपेंड करता है.'
बता दें कि अगर गेम चेंजर हिंदी में पहले दिन 5 करोड़ की कमाई करती है तो फिल्म जूनियर एनटीआर की देवारा को भी पछाड़ नहीं कर पाएगी. जो कि आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म थी. देवारा ने पहले दिन हिंदी वर्जन में 7.5 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म के कलेक्शन को लेकर अभी तक ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है. अब गेम चेंजर पहले दिन कैसी कमाई करती है इसे जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- Viral Video: युजवेंद्र चहल को अपनी उंगलियों पर नचाती हैं धनश्री वर्मा, खुद किया था इस बात का खुलासा