Game Changer को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए करनी होगी कम से कम इतनी कमाई
Game Changer Box Office Collection: राम चरण की गेम चेंजर सिनेमाघरों में 10 जनवरी को रिलीज हो जाएगी. फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट है. ऐसे में उम्मीद है कि ये ठीक-ठाक ओपनिंग करेगी.
Game Changer Box Office Worldwide Collection: शंकर निर्देशित और रामचरण स्टारर ‘गेम चेंजर’ सिनेमाघरों में 10 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. ये एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें राम चरण डबल रोल प्ले करते नजर आएंगें. फिल्म में कियारा आडवाणी और राम चरण की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखेगी. ये फिल्म दुनिया भर में तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम कितनी कमाई करनी होगी?
‘गेम चेंजर’ को हिट होने के लिए वर्ल्डवाइड कितनी करनी होगी कमाई?
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के कलेक्शन को लेकर अनुमान लगाए जाने शुरू हो गए हैं. वहीं फिल्म दुनिया भर में थिएटर राइट्स की वैल्यू की बात करें तो ये तकरीबन 220 करोड़ रुपये है. ऐसे में गेम चेंजर को बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होने के लिए 221+ करोड़ वर्ल्डवाइड शेयर स्कोर करना होगा या फिल्म को लगभग 425+ करोड़ का ग्रॉस कलकेश्न करना होगा. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सेफ जोन में रहने के लिए, राम चरण स्टारर फिल्म को कम से कम 250 करोड़ की डिस्ट्रिब्यूटर शेयर या 450 करोड़ से अधिक का सकल संग्रह अर्जित करने की आवश्यकता होगी।
गेम चेंजर को वर्ल्डवाइड करना होगा 107 फीसदी ज्यादा कलेक्शन
बता दें कि हम राम चरण की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म रंगस्थलम थी. इस फिल्म ने 217 करोड़ का ग्लोबल कलेक्शन किया था. ऐसे में राम चरण को अपनी सबसे बड़ी सोलो ग्रॉसर से 107% फीसदी ज्यादा कमाई करनी होगी.
गेम चेंजर के बारे में
फिल्म में राम ने अप्पन्ना नामक एक राजनीतिक नेता और राम नंदन नामक एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाई है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने 2 जनवरी को गेम चेंजर यू/ए प्रमाणित किया। फिल्म की ड्यूरेशन 2 घंटे और 45 मिनट है और यह 10 जनवरी को संक्रांति के अवसर पर तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: धनश्री संग तलाक की अफवाहों के बीच बिग बॉस 18 में दिखेंगे युजवेंद्र चहल? सलमान खान के शो होगा खूब ड्रामा