Game Of Thrones: एचबीओ ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के सीजन 8 का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया है. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के इस टीजर का फैंस को काफी समय से बेसब्री से इंतजार था. दुनिया भर में मोस्ट पोपुलर इस सीरीज के टीजर में फाइनल सीजन का फर्स्ट लुक और फर्स्ट फुटेज दिखाई गई है. इसे देखने के बाद सीरीज के सीजन 8 का फैंस को पहले से कहीं ज्यादा बेसब्री से इंतजार होने लगेगा. बता दें कि दुनिया भर में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' किसी भी दूसरी सीरीज से ज्यादा लोकप्रिय है.


In Pics: कपूर फैमिली की बहू मे मनाई पहली लोहड़ी, अर्जुन-अनिल कपूर से लेकर खुशी-जाह्नवी सभी दिखे साथ


सीरीज के सीजन 8 में 6 एपिसोड होंगे. हालांकि ये सभी एपिसोड काफी लंबे हैं. सीजन 8 को मिगुएल सापोचनिक, डेविड नटर और डी.बी. वैसिस जैसे शानदार डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि मिगुएल सापोचनिक ने 'हार्डहोम', 'बैटल ऑफ द बास्टर्ड्स' और 'द विंड्स ऑफ विंटर' जैसे एपिसोड डायरेक्ट किया हैं. वहीं डेविड नटर को 'द रेन्स ऑफ कास्टमेयर' और सीजन 5 के 'द डांस ऑफ ड्रैगन्स' और 'मदर्स मर्सी' एपिसोड के लिए जाना जाता है. डी.बी. वैसिस की बात करें तो उन्होंने सीजन 4 का प्रीमियर एपिसोड 'टू स्वॉर्ड्स' डायरेक्ट कर चुके हैं.


PHOTOS: देर रात पार्टी करने निकलीं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, सबसे बोल्ड अंदाज में दिखीं करिश्मा शर्मा


यहां देखिए 'गेम ऑफ थ्रोन्स' सीजन 8 का टीजर:



आपको बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ये कार्यक्रम अब अपने आखिरी पड़ाव में है. GoT का आठवां और आखिरी सीजन 14 अप्रैल को दुनिया के सामने होगा. 90 सेकेंड के इस टीजर में सीरीज के तीन अहम किरदारों को दिखाया गया है, जो अपने पुश्तैनी घर में तलवार लिए घूम रहे हैं. टीजर में ही हल्की झलक सफेद चादर की भी दिखाई गई है, यानी आइस. जिस चीज का सातों सीजन से फैन्स को इंतजार था. आखिरकार अंतिम सीजन में वो सामने आ रहा है.


Tiger Shroff के इस Video की ऑस्कर्स विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस ने की तारीफ


टीजर के साथ ही ये भी बता दिया गया है कि ये फेंटेसी ड्रामा 14 अप्रैल 2019 से ऑन एयर होगा. टीजर की बात करें तो इसमें बड़े ही सतही स्तर पर इस बात की जानकारी मिलती है कि फाइनल सीजन का अंत कैसा होगा. मगर टीजर से कोई बड़़ा खुलासा सामने नहीं आया है. इतना तो तय है कि टीजर के बाद दर्शकों के बीच सीजन 8 के ट्रेलर को लेकर उत्सुकता दोगुनी हो जाएगी.


Video: 'उरी' देखने पहुंचीं प्रिया प्रकाश पहली बार विक्की कौशल के साथ दिखीं, रणवीर बोले "ये सबसे सख्त लौंडा है"


आलोचनाओं पर बोले करण जौहर- "जागते ही गालियां और घटिया बातें पढ़ता हूं जो सच होती है लेकिन..."