आप भी अगर उन लोगों में से हैं, जो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की अभिनेत्री एमिलिया क्लार्क संग डिनर पर जाने की चाह रखते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है क्योंकि अभिनेत्री ने एक अलग ढंग की नीलामी का ऐलान किया है, जिसके तहत वह उन लोगों के साथ डिनर करेंगी, जो कोरोनावायरस महामारी के राहत कोष में अपना सहयोग प्रदान करेंगे.


वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने दुनिया भर के लोगों से उनकी चैरिटी 'सेमयू' पर पैसे जमाने कराने की अपील की है. उनकी यह संस्था उन मरीजों की मदद करती है, जो स्ट्रोक या दिमाग में लगी गंभीर चोट जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं. अब कोरोनावायरस के मरीजों के लिए अधिक से अधिक बेड उपलब्ध कराना और ब्रेन इंजरी से पीड़ित लोगों की उनके घर रहकर उनकी मदद करना ही इस संगठन का एकमात्र उद्देश्य है, ताकि कोविड-19 के मरीजों को अतिरिक्त कुछ बेड और मिल सकें.


'एवेंजर्स' स्टार एंड्रयू जैक का कोरोना वायरस के कारण निधन, अस्पताल में ली आखिरी सांस





संस्था में दान करने वालों में से कुल बारह लोग चुने जाएंगे, जिन्हें क्लार्क संग वर्चुअल डिनर करने का मौका मिलेगा.


क्लार्क ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "हम साथ में पकाएंगे व साथ में खाएंगे और हम कई सारी विषयों पर बातें भी करेंगे जैसे कि आइसोलेशन, डर, मजेदार वीडियोज इत्यादि और मुद्दे की बात तो यह है कि मुझे खाना बनाना नहीं आता, तो कुल मिलाकर काफी मजा आने वाला है."


Photos: आठ साल डेट करने के बाद की थी शादी, हॉट कपल प्रतीक बब्बर और सान्या सागर साल भर ही निभा पाए


क्लार्क अपने इस पहल के लिए 250,000 पाउंड जुटाने की उम्मीद कर रही हैं. मैसाचुसेट्स में स्थित स्पाउलिंग रिहैबिलिटेशन हॉस्पिटल और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल भी क्लार्क के इस पहल के हिस्सेदार हैं.


राधिका मदान ने किया खुलासा- करियर के पहले ही शूट में लेनी पड़ी थी गर्भनिरोधक दवाई, फिर ऐसा था पापा का रिएक्शन