Ganapath Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'गणपत' 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. दर्शकों को फिल्म का लंबे समय से इंतजार था लेकिन रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म ने 2.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपेनिंग की जो कि टाइगर के 9 सालों के फिल्मी करियर की सबसे खराब ओपेनिंग मानी जा रही है.


'गणपत' ने जहां अपनी रिलीज के पहले दिन 2.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था तो वहीं दूसरे दिन भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई है. वीकेंड होने के बावजूद फिल्म की कमाई में खास बढ़ोतरी नहीं हुई और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक 'गणपत' ने दूसरे दिन 2.25 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ टाइगर की फिल्म के दो दिनों का कुल कलेक्शन 4.75 करोड़ रुपए हो गया है.


'गणपत' ने की 'यारियां 2' से ज्यादा की कमाई
'गणपत' दिव्या कुमार खोसला, पर्ल पूरी और यश दासगुप्ता स्टारर फिल्म 'यारियां 2' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ऐसे में 'गणपत' का कलेक्शन 'यारियां 2' के मुकाबले बेहतर दिखाई दे रहा है. जहां 'यारियां 2' ने पहले दिन 0.50 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन भी 055 करोड़ में ही सिमटकर रह गई. यानी जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'गणपत' का कुल कलेक्शन 4.75 करोड़ रुपए है तो वहीं 'यारियां 2' की कुल कमाई 1.05 करोड़ रुपए है.


'गणपत' का बजट
बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है जिसमें कृति सेनन और अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस और दर्शकों का नेगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और ऐसा लग रहा है कि फिल्म फ्लॉप हो जाएगी.


बता दें कि 'गणपत' से एक दिन पहे यानी 19 अक्टूबर तो साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म लियो रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस


ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी कायम 'लियो' का जलवा! कई मूवीज को पछाड़ आगे निकली Vijay Thalapathy की फिल्म, जानें कलेक्शन