Ganapath Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ की हाल ही में रिलीड हुई फिल्म 'गणपत' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है. फिल्म की परफॉर्मेंस से शुरू दिन से ही डाउन है और बेहद कम कमाई कर पा रही है. 200 करोड़ के बजट में बनी 'गणपत' बॉक्स ऑफिस पर जद्दोजहद कर रही है. अपने 5 दिनों के कलेक्शन में फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा ही छू सकी है जो कि मेकर्स के लिए चिंता का विषय है.


'गणपत' 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन भी सिर्फ 2.5 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म ने 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं चौथे दिन फिल्म को 1.49 करोड़ में ही संतुष्ट होना पड़ा. अब पांचवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है और 'गणपत' मंगलवार को सिर्फ 1.30 करोड़ रुपए ही कमा सकती है.




बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही फिल्म!
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' एक एक्शन पैक्ड फिल्म है, जिसमें न सिर्फ टाइगर फुल एक्शन-स्टंट मोड में दिखाई दिए हैं बल्कि एक्ट्रेस कृति सेनन भी एक्शन-स्टंट्स करती नजर आई हैं. फिल्म की शुरुआत दलपति बने अमिताभ बच्चन के वॉयस ओवर से होती है. हालांकि फिल्म को दर्शकों का ज्यादातर नेगिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है. यही वजह है कि 'गणपत' बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रगल कर रही है.


'लियो' के आगे फेल हुई 'गणपत'!
'गणपत' से एक दिन पहले साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म 'लियो' रिलीज हुई थी. विजय की फिल्म थिएटर्स में खूब तालियां बटोर रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि टाइगर की 'गणपत' 'लियो' के दबदबे के आगे दब गई है और बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकाम हो रही है.


ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 48: थिएटर्स में बरकरार Shah Rukh Khan की फिल्म का जलवा! 48वें दिन भी 'जवान' ने चटाई कई फिल्मों धूल, देखें आंकड़े