Ganapath Box Office Collection Day 8:‘गणपत’ का बॉक्स ऑफिस पर खेल अब खत्म, लाखों कमाने में भी Tiger की फिल्म के छूट रहे पसीने, जानें-8वें दिन का कलेक्शन
Ganapath Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘गणपत’ का रिलीज के आठ दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरी हालत हो चुकी है. फिल्म के लाखो कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं.
![Ganapath Box Office Collection Day 8:‘गणपत’ का बॉक्स ऑफिस पर खेल अब खत्म, लाखों कमाने में भी Tiger की फिल्म के छूट रहे पसीने, जानें-8वें दिन का कलेक्शन Ganapath Box Office Collection Day 8 Tiger Shroff film earn 15 lakh on second Sunday eighth day amid leo tejas Ganapath Box Office Collection Day 8:‘गणपत’ का बॉक्स ऑफिस पर खेल अब खत्म, लाखों कमाने में भी Tiger की फिल्म के छूट रहे पसीने, जानें-8वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/cfda2eeaa03622aaad0ab5f5ba88dc221698631494399209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganapath Box Office Collection Day 8: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर ‘गणपत’ की रिलीज से पहले काफी बज था. फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया गया था लेकिन ये फिल्म जब सिनेमाघरों में पहुंची तो ये दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पहले दिन से ही खराब है. वहीं थलपति विजय की लियो की दहाड़ के आगे ये फिल्म पूरी तरह बेदम हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन यानी सेकंड संडे को कितने करोड़ का कारोबार किया है.
‘गणपत’ की रिलीज ने 8वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘गणपत’ 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर थलपति विजय की फिल्म लियो से टक्कर मिल रही है. यूं कहिए कि लियो के आगे ‘गणपत’ ओपनिंग डे पर ही बेदम हो गई थी तब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट काफी निराशाजनक है.
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई 2.25 करोड़ रही, तीसरे दिन ‘गणपत’ का कलेक्शन 2.25 करोड़ था. चौथे दिन फिल्म की कमाई 1.3 करोड़ रुपये रही थी और पांचवे दिन फिल्म ने 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया. छठे दिन ‘गणपत’ ने 1.1 करोड़ की कमाई थी. सातवें दिन फिल्म का कलेक्शन 0.9 करोड़ रुपये रहा. इसी के साथ फिल्म की एक हफ्ते की कमाई 11.8 करोड़ रही. वहीं ‘गणपत’ अब दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार 15 लाख रुपये तो दूसरे शनिवार 17 लाख का कारोबार किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गणपत’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी सेकंड संडे को 15 लाख का कारोबार किया है.
- इसी के साथ गणपत की 10 दिनों की कुल कमाई अब 12.27 करोड़ रुपये हो गई है.
‘गणपत’ का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म
‘गणपत’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है और ऐसे में ये फिल्म कमाई भी नहीं कर पाई है यहां तक कि ‘गणपत’ को अब लाखों बटरोने में भी पसीने छूट रहे हैं. फिल्म की कमाई की स्पीड देखकर इसका बॉक्स ऑफिस पर अब पैकअप होता नजर आ रहा है. इसी के साथ ये फिल्म भी टाइगर के करियर की नैया को पार नहीं लगा पाई है और उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
‘गणपत’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी दमदार रोल प्ले किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)