Video: मां संग गणपति दर्शन करने गईं Aishwarya Rai, अपनी नानी को संभालते दिखीं आराध्या बच्चन
Ganapati Darshan: ऐश्वर्या राय गणपति दर्शन के लिए गईं. इस दौरान उनकी बेटी आराध्या और मां भी साथ थीं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
![Video: मां संग गणपति दर्शन करने गईं Aishwarya Rai, अपनी नानी को संभालते दिखीं आराध्या बच्चन Ganapati Darshan Aishwarya Rai with daughter Aaradhya Bachchan and her mother Video: मां संग गणपति दर्शन करने गईं Aishwarya Rai, अपनी नानी को संभालते दिखीं आराध्या बच्चन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/e7aa97312f890e016c7ff707f2de11131725933653421587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganapati Darshan: ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती है. हाल ही में वो अपनी बेटी आराध्या और मां ब्रिंदा संग नजर आईं. सोमवार शाम को ऐश्वर्या बेटी और मां को लेकर GSB Cha Raja गणपति दर्शन करने के लिए गईं. तीनों को हैवी सिक्योरिटी में देखा गया. आराध्या अपनी नाना ब्रिंदा को संभालते हुए भी दिखीं.
गणपति दर्शन के लिए गईं ऐश्वर्या
इस दौरान आराध्या पिंक सलवार सूट में नजर आईं. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई थी और साथ ही माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगाई थी. अपने लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया. वहीं आराध्या को येलो कलर के सूट में देखा गया. ऐश्वर्या अपनी मां को सिक्योरिटी की मदद से आगे बढ़ने के लिए बताती नजर आईं. इस दौरान काफी भीड़ भी देखने को मिली.
View this post on Instagram
बता दें कि इस दौरान ऐश्वर्या संग अभिषेक नजर नहीं आए. ऐश्वर्या और अभिषेक लंबे समय से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और वो तलाक लेने वाले हैं. अनंत अंबानी की शादी में भी ऐश्वर्या और अभिषेक ने अलग अलग एंट्री ली थी. ऐश्वर्या बेटी के साथ पहुंची थीं. वहीं अभिषेक अपनी फैमिली के साथ नजर आए थे. हालांकि, कुछ समय पहले अभिषेक ने अपनी शादी की अंगूठी दिखाते हुए कहा था कि वो अभी भी शादीशुदा हैं और तलाक की खबरें झूठी हैं.
कब हुई थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी?
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल 2007 में हुई थी. उनकी शादी ग्रैंड सेरेमनी में हुई थी. 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या का वेलकम किया. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या का बहुत ख्याल रखती हैं. ज्यादातर समय उसके साथ रहती हैं. ऐश्वर्या अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं. उन्होंने अभिषेक संग अनबन की खबरों पर अभी तक कुछ रिएक्ट नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- 'बेइज्जती कर दी', जब डायरेक्टर के पीछे हाथ में पत्थर लेकर भागा था ये पॉपुलर एक्टर, फिर सड़क पर हुआ ये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)