Films Based On Mahatma Gandhi: सिनेमा सिर्फ एक मनोरंजन का साधन नहीं है. यह करोड़ों लोगों तक आसानी से कोई भी सामाजिक संदेश पहुंचाने का एक प्रभावशाली माध्‍यम भी है. आज दो अक्‍टूबर को पूरा देश राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 153वीं जयंती (Gandhi Jayanti) मना रहा है.


महात्मा गांधी की जिंदगी हमें बहुत कुछ सिखाती है. कई फिल्‍मों के जरिए भी उनके विचारों, सिद्धांतों और संदेशों को आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. आइए ऐसी फिल्‍मों पर एक नजर डालते हैं.


लगे रहो मुन्‍ना भाई


जब भी गांधीगिरी और फिल्‍मों की बात होती है तो सबसे पहले संजय दत्‍त की ‘लगे रहो मुन्‍ना भाई’ ही याद आती है. खास तौर से यह बात यंग जेनरेशन पर लागू होती है. वैसे फिल्‍म बुजुर्ग से लेकर बच्‍चों सभी को खूब पसंद आई. गांधीजी ने शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया था. यह फिल्‍म भी आम लोगों को यही पाठ पढ़ाती है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 'लगे रहो मुन्‍ना भाई' साल 2006 में रिलीज हुई थी और फिल्‍म में संजय के अलावा अरशद वारिसी, विद्या बालन और बोमन ईरानी ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. संजय के सपने में बापू आते थे और उन्‍हें सही मार्ग पर चलने की राह दिखाते थे. उनका किरदार दिलीप प्रभावलकर ने निभाया था. 


गांधी माई फादर


महात्‍मा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्‍म 'गांधी माई फादर' साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसमें महात्‍मा गांधी और उनके बेटे हीरालाल गांधी के बीच के संबंध को दिखाया गया था. फिल्‍म में दर्शन जरीवाला ने बापू का किरदार निभाया था, जबकि अक्षय खन्‍ना उनके बेटे हीरालाल बने थे. फिल्‍म में दोनों के अभिनय को खूब सराहा गया था.




द मेकिंग ऑफ द महात्‍मा


श्‍याम बेनेगल ने फिल्‍म 'द मेकिंग ऑफ द महात्‍मा' का निर्देशन किया था. यह फिल्‍म साल 1996 में आई थी, जो बापू के जीवन पर आधारित फातिमा मीर के नावेल पर बेस्‍ड थी. इसमें दक्षिण अफ्रीका में बिताए गए महात्‍मा गांधी के 21 साल के जीवन को दिखाया गया था. फिल्‍म में उनकी भूमिका दिग्‍गज अभिनेता रजित कपूर ने निभाई थी.




गांधी


ब्रिटिश-इंडियन फिल्‍म 'गांधी' में हॉलीवुड अभिनेता बेन किंग्‍सले ने मुख्‍य किरदार निभाया था. यह 1982 में रिलीज हुई एक पीरियड बायोग्राफिकल फिल्‍म थी. महात्‍मा गांधी के जीवन को फिल्‍माया गया था. फिल्‍म में अभिनेता रोशन सेठ ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का किरदार निभाया था. फिल्‍म को सिर्फ राष्‍ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी सराहना मिली थी.


महात्‍मा: द लाइफ ऑफ गांधी


महात्‍मा गांधी के जीवन पर कई डॉक्‍यूमेंट्री बन चुकी हैं. विट्ठलभाई झावेरी की ब्‍लैक एंड व्‍हाइट फिल्‍म ' महात्‍मा: द लाइफ ऑफ गांधी' में विंटेज फोटोग्राफ और एनिमेशन के जरिए उनके जीवन की झलकियां दिखाई गई हैं. यह साल 1968 में रिलीज हुई थी.




द गांधी मर्डर


साल 2019 में रिलीज हुई 'द गांधी मर्डर' एक हिस्‍टोरिकल-पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्‍म थी. करीम ट्राडिया और पंकज सहगल ने मिलकर इसका निर्देशन किया था. पूरी फिल्‍म खास तौर से महात्‍मा गांधी के जीवन के आखिरी समय पर केंद्रित है, जब उनकी हत्‍या हो गई थी.


इनके अलावा भी 'मैंने गांधी को नहीं मारा', 'जागृति', 'गांधी: द कॉन्स्पिरेसी'' और 'हे राम' जैसी कई फिल्‍में हैं, जिनमें महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) के जीवन पर प्रकाश डालने की कोशिश की गई और उनके बताए विचारों, सिद्धांतों, संदेशों पर चलने के लिए प्रेरणा दी गई. आज बापू की जयंती (Gandhi Jayanti) पर हम सभी उन्‍हें शत शत नमन करते हैं.


यह भी पढ़ें:-


Anaya Soni On Dialysis: अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं अनाया सोनी, पिता ने कहा- नहीं हैं इलाज के पैसे


Rashmika Mandanna Pics: बिना मेकअप के येलो सूट में नजर आईं रश्मिका मंदाना, फैंस बोले- नेचुरल ब्यूटी