पोर्न वीडियो मामले में राज कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में हैं. जैसे-जैसे केस की जांच आगे बढ़ रही है, इस मामले में कई नाम सामने आ रहे हैं. इस बीच ‘गंदी बात’ एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी का भी नाम सामने आया जिसके बाद फ्लोरा भड़क उठी हैं. इस मामले में उनका नाम उछाले जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्या लोग पोर्न स्कैंडल में किसी महिला का नाम आने का मतलब समझते हैं?
दरअसल राज कुंद्रा केस के बारे में बात करते हुए एक न्यूज़ चैनल में उनका नाम लिया गया था. चैनल ने बताया कि राज कुंद्रा और उमेश कामत की वाट्सएप चैट में फ्लोरा सैनी से गाना शूट कराने की बात हो रही थी. जिसके बाद फ्लोरा ने अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि राज या उमेश से उनकी कभी कोई बात नहीं हुई. उन्होंने इस बारे में बॉम्बे टाइम्स से भी खुलकर बात की.
फ्लोरा ने कहा कि “अगर मैं इस मामले में चुप रहूंगी तो लोगों को लगेगा कि मैं कुछ छुपा रही हूं. अगर मेरा नाम किसी चैट में डिस्कस हो रहा है इसका मतलब ये तो नहीं कि मुझे भी इस बारे में पता होगा, या मैं इसमें शामिल होगीं. मुझे यकीन हैं कि इसमें मेरे अलावा और भी दूसरी एक्ट्रेसेस की नाम लिया गया होगा. पर क्योंकि मैं फिल्मी परिवार से नहीं हूं इसलिए मेरा नाम घसीट लिया जाना ओके हैं, बजाय इसके कि मुझसे एक बार पूछ ही लिया जाए. क्या इन लोगों को समझ आता कि पोर्न स्कैंडल में महिला का नाम खींचने का मतलब क्या होता है?”
फ्लोरा ने कहा कि “मैंने एक वेबसीरीज ‘गंदी बात’ में काम किया है जिसमें मेरा किरदार काफी बोल्ड था, तो क्या लोग ‘स्त्री’, ‘बेगम जान’ और ‘लक्ष्मी’ जैसी मेरी फिल्में भूल गए. इसलिए इस विवाद में मेरा नाम लिए जाने का मेरी स्क्रीन इमेज से कोई रिलेशन नहीं है. फ्लोरा ने कहा कि कास्टिंग वाले कभी-कभी फोन करते हैं, जो कहते है कि ऐसी मूवी बन रही है हॉटशॉट के लिए..क्या आप करना चाहेंगीं? और मैं उन्हें मना कर देती हूं. मैं नए प्लेटफॉर्म पर काम नहीं करती क्योंकि वो थोड़े लो बजट होते हैं. मैं काम के लिए मरी नहीं जा रही, मैंने साउथ इंडस्ट्री में काफी काम किया है. मैंने ‘गंदी बात’ में काम इसलिए किया क्योंकि ये मुझे चैलेंजिंग लगा. इसके बाद मैंने किसी बोल्ड सीरीज में काम नहीं किया. हर एक्टर की एक लिमिट होती है. तो ये बोलना कि ये लड़की ऐसे ही काम करती है गलत है. जो केस पोर्न से संबधित है उसमें मेरा नाम लेना इस बात पर जोर देना है कि मैं इसमें शामिल हो सकती हूं. ये मेरे अधिकारों का हनन है. क्योंकि मैं फिल्मी परिवार से नहीं हूं. इसलिए मेरा नाम ले लेना चलता है. मुझे इस तरह की पब्लिसिटी नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें-