शोषण के आरोपों को गणेश आर्चाय ने बताया सरोज खान की साजिश, करेंगे मानहानि का केस
गणेश आर्चाय ने अब अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में सरोज खान का नाम भी सामने लाया है. गणेश ने इन आरोपों के पीछे सरोज खान को बताया है.
कोरियोग्राफर गणेश आर्चाय ने अब अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में सरोज खान का नाम भी सामने लाया है. गणेश ने इन आरोपों के पीछे सरोज खान को बताया है. उनका कहना है कि सरोज खान और उनके कुछ साथी मिलकर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मिताबिक गणेश ने कहा, 'मेरी छवि को खराब करने के लिए साजिश रची जा रही है. इस साजिश के पीछे सरोज खान और कुछ अन्य लोग भी हैं. इन सबको काम नहीं मिल रहा और मुझे असोसिएशन में एंट्री मिल गई है इसलिए मेरे खिलाफा साजिश रची जा रही है.'' बता दें कि गणेश आचार्य इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर एशोसियन के जनरल सेक्रेटरी भी हैं.
वहीं, फर्स्ट पोस्ट से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे शिकायत निजी तौर पर नहीं मिली हैं. ये आरोप इस लिए सामने आए हैं क्योंकि मैंने कोऑर्डिनेटर्स के खिलाफ आवाज उठाई थी और डांसर्स का समर्थन किया था. फेडरेशन में को ऑडिनेटर्स क्यों हैं? इन्हीं कोऑर्डिनेटर्स के शोषण के कारण डांसर आज बेहद खराब हालातों में हैं. लेकिन मैं अब झूठे आरोप लगाने वाले के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा, ताकि उन्हें सबक सिखा सकूं.''
शाहरुख खान ने अपने बच्चों को बताया 'हिंदोस्तान', सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO
बता दें कि हाल ही में 33 वर्षीय महिला कोरियोग्राफर ने अपनी शिकायत में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर कमीशन लेने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने कहा कि आचार्य उन्हें अश्लील वीडियो देखने के लिए दबाव डालते थे.
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर इससे पहले भी शोषण का आरोप लग चुके हैं. मीटू अभियान के दौरान तनुश्री दत्ता ने भी आचार्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अपने आरोप में उन्होंने कहा था कि आचार्य ने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फैलाईं थी और उनके प्रोफेशनल करियर को बर्बाद कर दिया था.
ये भी पढ़ें: डीप नेक आउटफिट में Grammy अवॉर्ड्स में पहुंची प्रियंका हो रहीं ट्रोल, फैंस बोले 'पेट तो करो कम'