Shilpa Shetty Raj Kundra Welcomes Lord Ganesha Idol At Home: शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) हर त्‍योहार को बड़े धूमधास से मनाते हैं. खास तौर से गणेश चतुर्थी को लेकर तो अलग ही उत्‍साह देखने को मिलता है. तो इस बार भी शिल्‍पा और राज ने अपने घर में गणपति बप्‍पा का स्‍वागत कर दिया है. भगवान गणेश की मूर्ति के साथ उनकी फोटोज सामने आई है.


वैसे इस बार अकेले राज को भगवान गणेश की मूर्ति को घर लाते देखा गया, क्‍योंकि शिल्‍पा के पैर में फ्रैक्‍चर हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज गणपति बप्‍पा को घर लाने के लिए मुंबई के लालबाग पहुंचे थे. वहां उन्‍होंने सबसे पहले उनका आशीर्वाद लिया और फिर उन्‍हें लेकर घर पधारे. घर के बाहर भगवान गणेश का स्‍वागत करने के लिए शिल्‍पा भी मौजूद थीं. पूरे उत्‍साह के साथ उनका स्‍वागत किया गया. 




एक बार फिर चेहरा छिपाते दिखे राज कुंद्रा


राज को हर बार की तरह इस बार भी फुल फेस मास्‍क में देखा गया. पोर्नोग्राफी फिल्‍में बनाने के आरोप में उन्‍हें पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था और फिर सितंबर में उन्‍हें बेल मिली. तब से अपनी पब्लिक एपियरेंस में राज अजीबो-गरीब फेस मास्‍क में नजर आते हैं. इसको लेकर उन्‍हें खूब ट्रोल भी किया जाता है. कहा जाता है कि उन्‍होंने ऐसा काम ही क्‍यों किया, जो मुंह छिपाना पड़ रहा है.




राज (Raj Kundra) की वजह से शिल्‍पा (Shilpa Shetty) की पूरी फैमिली की काफी किरकिरी हुई थी. अब जाकर थोड़े हालात सामान्‍य हुए हैं. शिल्‍पा अपने काम पर फोकस कर रही हैं और साथ में बच्‍चों पर भी. हाल ही में उन्‍होंने कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर अपने बच्‍चों को कृष्‍ण और राधा बनाकर एक बहुत ही प्‍यारा वीडियो शेयर किया था. अब बप्‍पा के आने से एक बार फिर उनके घर में खूब धूम मचने वाली है. 31 अगस्‍त को गणेश चतुर्थी है और यह उत्‍सव (Ganesh Chaturthi 2022) नौ सितंबर तक चलेगा. मुंबई में खास तौर से इस त्‍योहार को लेकर खूब धूम देखने को मिलती है.


यह भी पढ़ें-


Jasmin Bhasin ने किया अपने बारे में चौंकाने वाला खुलासा, रोते हुए कहा- बिग बॉस हाउस से निकलते ही...


Liger Promotion: IND vs Pak मैच देखने पहुंचे विजय देवरकोंडा, यूज़र्स बोले- भाई फिल्म पिट गई, कोई फायदा नहीं