Ganesh Chaturthi 2023: बॉलीवुड के इन सुपरहिट गानों के साथ मनाए गणेश चतुर्थी का त्योहार, बप्पा की भक्ति में हो जाएंगे लीन
Ganesh Chaturthi Songs: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है. बॉलीवुड में कई ऐसे गाने हैं, जो गणपति बप्पा पर बने हैं. आप भी इन गानों के साथ इस फेस्टिवल को खास बना सकते हैं.
![Ganesh Chaturthi 2023: बॉलीवुड के इन सुपरहिट गानों के साथ मनाए गणेश चतुर्थी का त्योहार, बप्पा की भक्ति में हो जाएंगे लीन Ganesh Chaturthi 2023 from shendur laal to mourya re bollywood superhit ganpati songs Ganesh Chaturthi 2023: बॉलीवुड के इन सुपरहिट गानों के साथ मनाए गणेश चतुर्थी का त्योहार, बप्पा की भक्ति में हो जाएंगे लीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/4fc623c76ce33e25aa5f8d24873aa2941695028967988209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganesh Chaturthi Songs: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. जगह-जगह पर गणेश जी की प्रतिमा बनाई जाती है. इस बार 19 सितंबर को यह त्योहार मनाया जाएगा. वहीं हर साल की तरह इस बार भी मुंबई में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है. यही वजह है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को बड़े उत्साह से मनाते हैं.
वहीं बॉलीवुड में कई ऐसे गाने हैं जो गणपति बप्पा पर बने हैं. तो फिर इस बार आप भी इन सुपरहिट गानों के साथ फेस्टिवल को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं.
मोरया रे
यह गाना शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'डॉन' का है, जिसे शंकर महादेव ने गाया है. इस गाने में किंग खान गणेश जी की मूर्ती के सामने जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
जलाव
सलमान खान की 'वांटेड' फिल्म का यह सॉन्ग सुपरहिट साबित हुआ था. गाने में सलमान खान का स्वैग देखने लायक है.
'श्री गणेशा देवा'
फिल्म 'अग्निपथ' का यह गाना ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया है. गाने में ऋतिक को झूमता हुआ यह सॉन्ग आपके अंदर जोश भर देगा.
गणपति अपने गांव चले
इस गाने में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह गाना 'अग्निपथ' फिल्म का है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
श्री गणेशाय धीमहि
यह गाना फिल्म फिल्म 'विरुद्ध' का है, जिसे अमिताभ बच्चन और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गया है.
शंभू सुताय
ABCD का यह सॉन्ग सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने पर प्रभु देवा और कोरियोग्राफर गणेश जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
सुनो गणपति बप्पा मोरया
यह गाना वरुण धवन क फिल्म 'जुड़वा 2' का है. गाने में वरुण धवन के धांसू स्पेप्स आपतके होश उड़ा देंगे.
शेंदूर लाल
संजय दत्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वास्तव' का यह आइकॉनिक गाना आपको खूब पसंद आएगा. या एक आरती सॉन्ग है.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal की एक आदत से परेशान हो गई हैं वाइफ Katrina Kaif, एक्टर बोले- 'अब तो उसने हार मान ली है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)