Shilpa Shetty Brings Ganpati Bappa Home: हर तरफ गणपति चतुर्थी की धूम है. वहीं हमारे देश में सबसे बड़ा गणेश चतुर्थी उत्सव मुंबई में होता है. यहां जगह-जगह पर गणेश जी की प्रतिमा बनाई जाती है.वहीं बॉलीवुड में भी हर बार इस फेस्टिवल का जश्न देखने को मिलता है.
ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने घर पर गणपति बप्पा को लेकर आ गई हैं.
शिल्पा शेट्टी गणपति बप्पा को लेकर आईं घर
इससे जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं शिल्पा अपने छोटे से गणपति के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं.
एक बार फिर ट्रोल हुए राज कुंद्रा
इस दौरान उनके पति राज कुंद्रा भी उनके साथ मौजूद नजर आएं. वहीं हर बार की तरह इस बार भी राज कुंद्रा कैमरों से अपना चेहरा छुपाते हुए दिखे. इस बार उन्होंने अपना चेहरा हुड्डी से छुपा रखा था. वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आए. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'बप्पा को लेने आया, तब भी मुंह छुपा रहा है.' लोग राज कुंद्रा को जमर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
वहीं गणपति बप्पा को घर लाने के बाद शिल्पा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया ,जहां वह अपने घर पर गणेश जी की पूजा करती हुईं नजर आईं.
एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आएंगी शिल्पा
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'सुखी' में नजर आने वाली हैं. फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों नें रिलीज होने के तैयार है, जिसमें शिल्पा एक मिडिल क्लास हाउसवाइफ के किरदार में नजर आंएगी. इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटी हुई हैं.