Ganesh Chaturthi 2024: हर साल की तरह ही इस साल भी गणेश चतुर्थी का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. भगवान गणेश का लोग अपने घरों में स्वागत करने के लिए तैयार हैं. बप्पा की स्थापना घरों के अलावा गली-गली और चौराहों पर भी धूमधाम के साथ की जाएगी.


गणेशोत्सव की धूम फिल्मी गलियारें में भी देखने को मिलती है. वहीं टीवी सेलेब्स भी इस त्यौहार को अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. कई सेलेब्स तो ऐसे हैं जो अपने हाथों से भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाकर अपने घर पर उसकी स्थापना करते हैं. आइए आपको इसकी एक झलक दिखाते हैं.


ऋत्विक धनजानी और करण वाही






टीवी एक्टर और मशहूर होस्ट ऋत्विक धनजानी ने 2023 में गणेश चतुर्थी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे बप्पा की मूर्ति बनाते हुए नजर आ रहे थे. वहीं हाल ही में ऋत्विक ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ एक्टर करण वाही भी देखने को मिल रहे हैं.


वीडियो को ऋत्विक और करण ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है कि, 'हम दो हमारे 12'. वीडियो में दोनों मिट्टी से निर्मित गणेश जी की ढेर सारी मूर्ति दिखा रहे हैं. इन्हें ऋत्विक और करण ने मिलकर अपने हाथों से बनाया है.


इशिता दत्ता






जानी-मानी एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ की पत्नी इशिता दत्ता भी भगवान गणेश की सच्ची भक्त हैं. वे भी अपने हाथों से भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति बनाती हैं. इसकी एक झलक आप उनके द्वारा शेयर किए गए इंस्टाग्राम वीडियो में देख सकते हैं.


गुरमीत चौधरी




पॉपुलर टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी भी भगवान गणेश में गहरी आस्था रखते हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि गुरमीत गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति अपने हाथों से बनाते हुए नजर आ रहे हैं.


करणवीर बोहरा 



जाने-माने एक्टर करणवीर बोहरा भी अपने हाथों से भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाते हैं. एक्टर पर्यावरण के अनुकूल गणेशोत्सव मनाते हैं.


अर्जुन बिजलानी




टीवी एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी भी इस लिस्ट में शामिल है. अर्जुन और उनकी वाइफ को आप गणेशोत्सव के रंग में डूबे हुए देख सकते हैं. दोनों ने बप्प की इस्थापना के लिए कलश हाथों में लें रखा है.


यह भी पढ़ें: अनिल कपूर TIME मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल होने वाले इकलौते एक्टर, AI के फील्ड में किया बड़ा कारनामा