Ganesh Chaturthi Songs 2024 : गणेश चतुर्थी का त्योहार सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी बहुत धूमधाम के साथ मनाता है. इस साल 6 सितंबर को ये त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में सभी लोगों ने गणपति बप्पा को अपने घर लाने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच हम आपके लिए उन गानों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिन्हें सुनकर आप इस त्योहार के जश्न का मजा दोगुना कर सकते हैं. नीचे देखिए लिस्ट...


देवा श्री गणेशा – इस लिस्ट का सबसे पहला गाना ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' का है. ‘देवा श्री गणेशा’ में एक्टर बप्पा की भक्ति करते हुए नजर आते हैं. ये गाना इस त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट है.  



मोरया  रे - शाहरुख खान फिल्म 'डॉन' ये गाना भी आपके गणेश चतुर्थी के जश्न में चार चांद लगा देगा. गाने को शंकर महादेव ने गाया है.  



जलवा - सलमान खान की 'वांटेड' फिल्म में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनात हुए दिखाया गया था. इसलिए ‘जलवा’ गाना भी सुपरहिट रहा था.



शंभू सुताय – ये गाना फिल्म ABCD का है. ये भी दर्शकों के बीच खासा फेमस है. गाने में फेमस कोरियोग्राफर, डांसर और फिल्ममेकर प्रभु देवा गणेश के साथ जबरदस्त डांस करते हुए नजर आए थे.



शेंदूर लाल - संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म 'वास्तव' का ये गाना हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है. जोकि एक आरती सॉन्ग है.



श्री गणेशाय धीमहि – इसके अलावा अमिताभ बच्चन की फिल्म 'विरुद्ध' का ये गाना भी गणेश चतुर्थी के लिए बेस्ट है. जिसमें एक्टर के साथ शर्मिला टैगोर नजर आती हैं.



सुनो गणपति बप्पा मोरया - वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' का ये गाना भी गणेश चतुर्थी के त्योहार में खूब बजाया जाता है.



गणपति अपने गांव चले - अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'अग्निपथ' में फिल्माया गया गाना ‘गणपति अपने गांव चले’ भी आपने बप्पा की भक्ति का जोश भर देगा.  



गजानन – इस लिस्ट में रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का गाना 'गजानन' भी शामिल है.  



ये भी पढ़ें -


पॉकेट मनी के लिए शादियों में गाना गाता था पंजाब का ये सिंगर, आज टैलेंट के दम पर बना ली करोड़ों की संपत्ति