संजय दत्त ने परिवार संग गणपति का किया विसर्जन, देखें VIDEO और PHOTOS
आज गणेश चतुर्थी का तीसरा दिन है और दिन गुज़रने के साथ साथ इस त्योहार की रौनक में इज़ाफा होता ही चला जा रहा है. बॉलीवुड सितारे इस त्योहार को बड़े धूम धाम के साथ मना रहे हैं.
![संजय दत्त ने परिवार संग गणपति का किया विसर्जन, देखें VIDEO और PHOTOS Ganesh chaturthy 2018: Sanjay dutt and maanayata dutt ganesh visarjan video and photos संजय दत्त ने परिवार संग गणपति का किया विसर्जन, देखें VIDEO और PHOTOS](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/15204033/sanjay-dutt.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने आज अपने पूरे परिवार के साथ गणपति विसर्जन किया. इस दौरान उनकी पत्नी मान्यता दत्त, बेटा शाहरान दत्त और बेटी इकरा दत्त मौजूद रहीं. इस बार संजय दत्त ने अपने घर में तीन दिन का गणपति रखा था.
आज गणेश चतुर्थी का तीसरा दिन है और दिन गुज़रने के साथ साथ इस त्योहार की रौनक में इज़ाफा होता ही चला जा रहा है. बॉलीवुड सितारे इस त्योहार को बड़े धूम धाम के साथ मना रहे हैं.
बीते रोज़ मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह साड़ी पहने नज़र आई थीं और गणपति उनके घर में विराजमान थे.
आपको बता दें कि सलमान खान की बहन ने इस बार गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम अपने घर पर रखा था. गणपति की पूजा में उनके घर पर कई लोग पहुंचे जिनमें रिश्तेदार से लेकर सिनेमा के दिग्गज सितारे तक शामिल हैं.
खास बात ये है कि अर्पिता की गणेश पूजा में उनके मायके की तरफ से तमाम लोग मौजूद रहें, जिनमें भाई सलमान खान, अरबाज़ खान, सोहेल खान, पिता सलीम खान और मां सलमा खान शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)