गणेश चतुर्थी का त्योहार करीब हैं. भक्त अपने घर में गणपति बप्पा के स्वागत के लिए तैयार हो गए हैं. इस दौरान भक्तों में अलग ही उत्साह देखा जाता है. गणपति का आगमन ऐसे लगता है जैसे परिवार के कोई सदस्य ही घर आ गए हों. महाराष्ट्र में तो इस त्योहार की अलग ही धूम देखने को मिलती हैं. यही वजह है कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी इसे खास जगह दी गई हैं. बॉलीवुड की फिल्मों के कई गाने इस त्योहार पर बनाएं गए हैं. जो काफी हिट भी हुए. तो चलिए अगर आप भी अपने घर गणपति के आगमन की तैयारी कर रहे हैं तो देखिए किन गानों के साथ उनका स्वागत किया जा सकता है


1 अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' में भी गणेश चतुर्थी त्योहार पर गाना फिल्माया गया है. इस गाने में अभिनेता ऋतिक रोशन भगवान की भक्ति में लीन थिरक रहे हैं ये गाना है 'श्री गणेशा देवा...' 



2. इस फिल्म की तरह ही पहली 'अग्निपथ' फिल्म में भी गणपति बप्पा पर एक गाना फिल्माया गया है. जिसमें अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती थिरकते दिख रहे हैं. ये गाना है 'गणपति अपने गांव चले..' इस गाने का संगीत दिया लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने.



3. फिल्म 'विरुद्ध' में महानायक अमिताभ बच्चन और शर्मिला टैगोर गणपति की पूजा करते दिखते हैं ये गाना सिंगर शंकर महादेवन ने गाया हैं. जिसके बोल हैं 'श्री गणेशाय धीमहि...'



4. फिल्म डायरेक्टर महेश माजरेकर की फिल्म 'वास्तव' सुपरहिट फिल्म थी इस फिल्म में गणपति की आरती गाई गई हैं. इस गाने में महाराष्ट्र का पूरा फ्लेवर आपको दिखाई देगा. गणपति बप्पा का ये गाना काफी पॉपुलर है



5. फिल्म 'ABCD' का गाना 'गणपति बप्पा मोरया...' अपने आप में काफी सुपरहिट हुआ था. इस गाने की कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने बेहतरीन ढंग कॉरियोग्राफी की है. अक्सर गणपति सेलिब्रेशन में इस गाने को गाया जाता है,



6. अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' में 'मुझको तेरा जलवा...' गाना फिल्माया गया है. इस गाने में अभिनेता शाहरुख खान थिरक रहे हैं ये गाना भी काफी पॉपुलर हैं. इस गाने को गायक शंकर महादेवन ने गाया है.



7. सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में भी गणपति का गाना 'तेरा ही जलवा...' काफी हिट रहा हैं. ये गाना अक्सर बजाया जाता रहा है. इस गाने में अभिनेता अनिल कपूर, गोविंदा और प्रभुदेवा ने स्पेशल अपीयरेंस दिया है



8. अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' में गाना है 'सुनो गणपति बप्पा मोरया...' इसमें वरुण धवन अपने दिल की बात भगवान गणपति से करते नजर आ रहे हैं.



9. 90 के दशक में फिल्म 'हमसे बढ़कर कौन' का गाना 'देवा ओ देवा गणपति देवा...', गणपति गानों का एक और पॉपुलर गाना है . इस गाने में मिथुन चक्रवर्ती. डेनी और अमजद खान जैसे कलाकार नाचते दिख रहे हैं.



10. अभिनेता सुनील दत्त की फिल्म 'दर्द का रिश्ता' में भी इस फेस्टीवल को बड़ी धूमधाम से मनाते दिखाया गया है. ये फिल्म कैंसर पेशेंट की जिन्दगी पर बनी थी. कहते हैं कि इस फिल्म की सारी कमाई को सुनील दत्त ने कैंसर के मरीजों के लिए दान कर दिया था.