Guneet Monga And Sunny Kapoor Marriage: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)', 'द लंचबॉक्स (The Lunchbox)', 'मसान (Masaan)' और 'जुबान (Zubaan)' जैसी शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाली बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा इन दिनों अपनी सनी कपूर (Sunny Kapoor) से होने वाली शादी को लेकर सुर्खियों मे छाई हुई हैं. गुनीत ने प्री-वेडिंग के फोटोज को शेयर करना शुरू कर दिया है.
प्री-वेडिंग फंक्शन के फोटोज किए शेयर
गुनीत मोंगा अब अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही हैं. प्रोड्यूसर ने अपनी शादी के प्री-वेडिंग फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करना शुरू कर दिया है. गुनीत ने मेंहदी की रस्म के कई फोटोज को शेयर किया है. मेंहदी की रस्म में गुनीत और सनी ने हरे ही कलर के आउट्सफिट पहने हुए दिख रहे है. शेयर फोटोज में दोनों के चेहरे की खुशी को साफतौर पर देखा जा सकता है और एक फोटो में गुनीत मेहंदी लगे अपने हाथों को दिखा रही हैं तो वहीं एक दूसरे फोटो में वो डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ बाकी और फोटोज में मेंहदी की रस्म में शामिल मेहमानों के साथ खुशी के साथ दिख रही हैं.
इसके अलावा उन्होंने संगीत सेरेमनी के फोटोज भी शेयर किए हैं. संगीत में वो जमकर डांस करती दिख रही हैं.
फोटोज पर आए कमेंट
गुनीत मोंगा और सनी कपूर की मेंहदी की रस्म के फोटोज पर एकता कपूर, ताहिरा कश्यप, संदीप खोसला और नेहा धूपिया जैसी कई फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज सेलिब्रेटीज ने उनके फोटोज पर दिल की इमोजी का कमेंट किया जबकि मशहूर अदाकार नीना गुप्ता ने कमेंट कर 'खूबसूरत' लिखा.
हो चुकी है सगाई
आपको बता दें कि गुनीत मोंगा (Guneet Monga) ने सनी कपूर (Sunny Kapoor) से एक साल पहले सगाई की थी और अब पूरे एक साल के बाद वो आज यानी 12 दिसंबर को उनके साथ सात फेरे लेकर सनी कपूर को अपनी जिंदगी का हमसफर बना लेंगी.
'हमारे बेटे ने सही तरीके कैमरे को फेस करना सीख लिया है', Babil Khan के लिए मां ने लिखा इमोशन नोट