'द गार्डियन' की 21वीं सदी की TOP 100 फिल्मों में शामिल हुई अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की साल 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को 21वीं सदी की टॉप 100 फिल्मों की लिस्ट में जगह मिल गई है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने सूची में 59वां स्थान हासिल किया है.
अनुराग कश्यप बॉलीवुड के उन निर्देशकों में शामिल हैं जो खुद कम बात करते हैं लेकिन उनके उनका काम अक्सर बातें करता नजर आता है. उनके निर्देशन की बात करें तो वो अपनी फिल्मों में ज्यादातर ऐसी कहानियां कहते नजर आते हैं जो समाज में हमारे ही आसपास घट रही होती हैं. अब अपने इसी निर्देशन के लिए उन्हें विश्वस्तर पर एक नया मुकाम हासिल हुआ है. साल 2012 में आई उनकी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को 21वीं सदी की टॉप 100 फिल्मों की लिस्ट में जगह मिल गई है.
'द गार्डियन' में 21वीं सदी की 100 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' है जिसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है. कश्यप ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर इस बात की घोषणा की कि इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने सूची में 59वां स्थान हासिल किया है.
उन्होंने लिखा, "यहां आकर गर्व है, लेकिन मेरी लिस्ट यह नहीं होगी. मेरी पसंदीदा ऐसी कई सारी फिल्में हैं जो मेरी फिल्म से नीचे नहीं हो सकती है..'द डार्क नाइट' और अधिक ऊपर रहने का हकदार है. सूची में पहले स्थान पर जो फिल्म है उससे मैं बिल्कुल सहमत हूं. यह 21वीं सदी की मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है."
The 100 best films of the 21st century https://t.co/AtiiougCRi
— The Guardian (@guardian) September 13, 2019
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सीरीज की फिल्में 2012 में रिलीज हुई थी. यह झारखंड के धानबाद जिले में वासेपुर शहर में बसे एक कोयला माफिया के परिवार की कहानी बयां करती है. दोनों ही फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही. फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, पीयूष मेहरा और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार हैं.