नई दिल्ली: संजय दत्त और विवादों का तो पुराना नाता है, लेकिन इस बार संजय दत्त से ज्यादा उनकी बायोपिक 'संजू' सुर्खियों में हैं. फिल्म में यूं तो संजय दत्त से जुड़े कई मामलों को दिखाया गया है. लेकिन फिल्म में मुख्य रूप से संजय दत्त के 1993 में हुए बम धमाकों और उनके पास से बरामद एके-56 को लेकर दिखाया गया है.

अब इसी मामले को लेकर गैंगस्टर अबु सलेम ने फिल्म मेकर्स को नोटिस भेजा है. अबु सलेम की ओर से विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी सहित अन्यों के खिलाफ मानहानि का केस करने की भी बात कही है. एडवोकेट प्रशांत पांडेय के जरिए भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि फिल्म में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है.



नोटिस में कहा गया है ''जिस सीन में रणबीर कपूर (फिल्म में संजय दत्त) ने कनफेशन करते हुए कहा कि 1993 में सांप्रदायिक तौर पर बिगड़े माहौल में अबु सलेम ने उन्हें हथियार पहुंचाए थे.'' नोटिस में कहा गया है कि हथियार सप्लाई मामले में अबु सलेम की कोई संप्लिप्तता नहीं थी. साथ ही नोटिस में मेकर्स से 15 दिन के अदंर फिल्म से वो सीन हटाने के लिए कहा गया है. साथ ही उनकी छवि खराब करने की कोशिश के लिए माफी मांगने के लिए भी कहा गया है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो अबु सलेम फिल्म मेकर्स के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. हालांकि अभी इस मामले में फिल्म मेकर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

बता दें फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर एक्टर संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है.