80's और 90's के दशक में कई सारी भूतिया फिल्में आईं. उन फिल्मों ने न सिर्फ उस दौर के बच्चों को डराया बल्कि बड़े भी डरकर कांपे लगे थे. इन फिल्मों में ऐसी जान डालने वाले गंगू रामसे का निधन हो गया है. 7 अप्रैल 2024 की सुबह गंगू रामसे ने आखिरी सांस ली और ये खबर सामने आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. गंगू रामसे ने कई बेहतरीन हॉरर फिल्में बनाईं जो आज भी लोग देखना पसंद करते हैं.
पिछले एक महीने से बीमार चल रहे गंगू रामसे का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था. रामसे ब्रदर्स का हिस्सा रहे गंगू रामसे ने कई हॉरर फिल्मों के लिए काम किया. रविवार यानी 7 अप्रैल को उनके परिवार ने गंगू रामसे के निधन की आधिकारिक पुष्टि की है.
गंगू रामसे का 83 वर्ष की उम्र में निधन
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर गंगू रामसे का करियर दशकों तक चला और उन्होंने रामसे ब्रदर्स बैनर तले 50 से ज्यादा सुपरिट फिल्मों में काम किया था. उनमें 'वीराना', 'पुराना मंदिर', 'बंद दरवाजा', 'दो गज जमीन के नीचे', 'सामरी', 'तहखाना', 'पुरानी हवेली' और 'खोज' जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं.
गंगू रामसे ने अपनी पहली फिल्म 'आशिक आवारा' में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के साथ काम किया. वहीं उन्होंने 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ भी काम किया था.
गंगू रामसे ने टेलीविजन पर भी अपनी धाक जमाई और कई बेहतरीन शो का हिस्सा बने. टीवी पर उन्होंने 'हॉरर शो', 'नागिन' और 'जिम्बो' में भी काम किया था. उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है जिसमें साउथ एक्टर विष्णु वर्धन जैसे सितारे शामिल रहे हैं. कुछ साल पहले रामसे ब्रदर्स के कुमार रामसे का 85 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कुमार रामसे 'पुराना मंदिर', शत्रुघ्न सिन्हा अभिनीत 'साया' और 'खोज' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी.
यह भी पढ़ें: क्या दीपिका-प्रभास की मेगाबजट 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट में होगा बदलाव? 9 मई को होनी है रिलीज!