Ranbir Kapoor ने मां नीतू कपूर के साथ किया गणपति विसर्जन, फैंस बोले- आलिया-राहा कहां हैं?
Neetu and Ranbir Kapoor Ganesh Aarti: रणबीर कपूर और नीतू कपूर ने साथ में गणपति विसर्जन किया. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और फोटोज वायरल है.
Neetu and Ranbir Kapoor Ganesh Aarti: गणपति सेलिब्रेशन पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रणबीर कपूर और नीतू कपूर ने भी अपने घर पर गणपति स्थापना की थी. अब दोनों ने गणपति विसर्जन कर दिया है. उन्होंने साथ में आरती की और गणपति का विसर्जन किया. इस दौरान सिर्फ रणबीर और नीतू ही साथ दिखे. बाकी फैमिली मेंबर नजर नहीं आए. सभी ने आलिया और राहा को मिस किया.
रणबीर कपूर ने किया गणपति विसर्जन
रणबीर ने गणपति की मूर्ति अपने हाथ में ली हुई थी. वहीं नीतू ने कलश हाथ में पकड़ा हुआ था. रणबीर कपूर को प्रिंटेड व्हाइट कुर्ता और पायजामा में देखा गया. वहीं नीतू ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ था. फैंस रणबीर और नीतू से आलिया और राहा के बारे में पूछते नजर आए.
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
एक यूजर ने पूछा- आलिया-राहा कहां हैं? दूसरे ने पूछा- पत्नी कहा है? अलग हो गई...अकेले अकेले पूजा कर रहे हो, बुरा दुखद. एक यूजर ने पूछा- आलिया साथ क्यों नहीं है. इसी तरह के कमेंट यूजर्स लगातार कर रहे हैं.
इस फिल्म में दिखे थे रणबीर कपूर
वर्क फ्रंट पर रणबीर कपूर को पिछली बार फिल्म एनिमल में देखा गया था. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में रणबीर के अपोजिट रश्मिका मंदाना थीं. फिल्म कई कारणों से विवादों में भी घिरी हुई थी. इस मूवी को संदीप वांगा रेड्डी ने बनाया था.
वहीं अब वो रामायण में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म में सई पल्लवी सीता मां के किरदार में हैं. वहीं रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में दिखेंगे. वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो वो जिगरा में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- जब अमिताभ बच्चन ने जला हुआ हाथ छिपाकर ऐसे की फिल्म की शूटिंग, बन गया सिग्नेचर स्टाइल... जानें किस्सा