Gauahar Khan Blessed with Baby Boy: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वालीं एक्ट्रेस गौहर खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. 10 मई को गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है. बुधवार को गौहर ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसका ऐलान गौहर खान ने सोशल मीडिया पर किया है. 


मां बनीं एक्ट्रेस गौहर खान


बिग बॉस विनर रहीं गौहर खान का नाम लंबे से प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. फैंस इस पल का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कब उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस के घर किलकारी गूंजेगी. ऐसे में 10 मई को आखिरकार खुशियों का वो पल आ गया है, जिसके लिए सब बेकरार थे. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गौहर खान ने मां बनने की जानकारी दी है.


एक स्पेशल नोट लिखते हुए गौहर खान ने कहा है- ये एक लड़का है, सही मायने में 10 मई 2023 को हमें खुशियों को असली एहसास हुआ है. हमारा धन्य बेटा सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद देता है. नए माता-पिता बनने को लेकर जैद और गौहर खुशी में काफी खिलखिला रहे हैं.  नए माता-पिता बनने को लेकर जैद और गौहर खुशी में काफी खिलखिला रहे हैं. इस तरह से गौहर खान मां बनने को लेकर सोशल मीडिया पर अपना भावनाओं को उजागर किया है. 






फैंस दे रहे हैं गौहर को बधाई


जैसे ही इंस्टाग्राम पर गौहर खान (Gauahar Khan) ने इस बात की ऐलान किया है कि वह एक बेबी बॉय की मां बन गई हैं. इसके बाद से उनके चाहनों वालों की बधाई की तांता लग गया है. गौहर की इंस्टा पोस्ट पर तमाम लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. साथ ही पेरेंट्स बनने के बाद जीवन की नई शुरुआत के लिए एक्ट्रेस गौहर खान और उनकी पति जैद दरबार (Zaid Darbar) को भी फैंस गुड लक भी विश कर रहे हैं. मालूम हो कि गौहर और जैद ने साल 2020 में एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी. 


यह भी पढ़ें- Bollywood Love Story: जब एक हसीना के प्यार में पड़े ये एक्टर्स, इंडस्ट्री में जमकर मचा था बवाल!