Bigg Boss 7 फेम Gauahar Khan को आया पैपराजी पर गुस्सा, जानिए क्या है माजरा
Gauahar Khan Angry: गौहर खान (Gauahar Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पैपराजी पर गुस्सा होती नजर आ रही हैं.

Gauahar Khan Angry at Paparazzi: एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) गुरुवार को मुंबई के लोखंडवाला मार्केट में स्पॉट हुई थीं. गौहर शॉपिंग करने के लिए वहां गई थीं. गौहर की फोटोज क्लिक करने के लिए पैपराजी(Paparazzi) वहां गए थे मगर आखिर में उन्होंने एक्ट्रेस को नाराज कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गौहर एक शॉप से बाहर निकलती नजर आ रही हैं और पैपराजी का व्यवहार देखकर वह काफी नाराज हो जाती हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में गौहर कैमरे के लिए पोज नहीं करती हैं और जब फोटोग्राफर्स उनसे बिग बॉस 15 से उमर रियाज के एविक्शन के बारे में पूछते हैं तो वह जवाब भी नहीं देती हैं. निकलने के लिए रास्ता नहीं मिलने की वजह से वह इटिटेट हो जाती हैं. जब अपनी कार की तरफ जाने लगती हैं तो पैपराजी से उनकी फोटोज क्लिक करते समय शॉप के बाहर लगे डमी गिर जाते हैं. जिसके बाद गौहर नाराज हो जाती हैं.
View this post on Instagram
Govinda Career: इस एक गलती ने खत्म कर दिया गोविंदा का करियर! कभी एक साथ साइन कर ली थीं 70 फिल्में
गौहर खान को आया गुस्सा
गौहर को इस व्यवहार से गुस्सा आ जाता है और वह खुद उसे उठाने के लिए जाती हैं. वह कहती हैं अभी कोई उठाएगा उसे. गौहर गुस्से में कहती हैं कि मुझे नहीं पता आप सब ये क्यों करते हैं और अपनी कार में जाकर बैठ जाती हैं.
फैंस ने लिए कमेंट
पैपराजी का ये व्यवहार फैंस को भी पसंद नहीं आया. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा- किसी को शॉपकीपर को कम से कम सॉरी कहना चाहिए था. वहीं एक ने मजाक में लिखा- पुतले भी सोच रहे होंगे हमारी क्या गलती थी, हमे क्यों तोड़ा.
आपको बता दें गौहर खान ने बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था और इस सीजन को उन्होंने अपने नाम किया था. वहीं बिग बॉस 14 में उन्होंने बतौर चैलेंजर हिस्सा लिया था. गौहर बिग बॉस को काफी फॉलो करती हैं और अक्सर उस पर अपने ओपिनियन शेयर करती रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

