अजय देवगन की 'शैतान' की स्क्रीनिंग पर पैपराजी पर भड़कीं गौहर खान, कहा- 'आपको सीखना चाहिए कैसे बात करते हैं'
Shaitaan Screening: अजय देवगन की फिल्म शैतान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले अजय देवगन ने फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. जहां पर गौहर खान पैपराजी पर गुस्सा हो गईं.
![अजय देवगन की 'शैतान' की स्क्रीनिंग पर पैपराजी पर भड़कीं गौहर खान, कहा- 'आपको सीखना चाहिए कैसे बात करते हैं' gauahar khan Gets Angry On Paparazzi At Shaitaan screening says you should learn how to talk अजय देवगन की 'शैतान' की स्क्रीनिंग पर पैपराजी पर भड़कीं गौहर खान, कहा- 'आपको सीखना चाहिए कैसे बात करते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/2fd5778ef353706eb5b28edd7ca2e21e1709865210728355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauahar Khan Angry: अजय देवगन की फिल्म शैतान का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कोई हॉरर फिल्म रिलीज हो रही है. इस हॉरर फिल्म को लेकर लोगों में बज बना हुआ है. आज ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज भी हो गई है. रिलीज से एक दिन पहले अजय देवगन ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे. शैतान की स्पेशल स्क्रीनिंग की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस गौहर खान की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो पैपराजी पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं. वो पैपराजी पर उनके व्यवहार के लिए डांट रही हैं.
गौहर का वीडियो शैतान की स्क्रीनिंग के रेड कार्पेट से वायरल हो रहा है. स्क्रीनिंग में गौहर रेड कलर की फ्लेयर वाली ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. इस ड्रेस में वो बेहद सुंदर लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर और सिंपल से नेकपीस से कंप्लीट किया था. जब गौहर कैमरा के लिए पोज दे रही थीं तो पैपराजी उनके लुक के लिए चिल्लाने लगे. जो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा.
View this post on Instagram
गौहर को आया गुस्सा
जब गौहर की ड्रेस को लेकर पैपराजी ने कमेंट किया तो ये उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, इसके बाद वो उन पर चिल्ला उठीं. उन्होंने कहा- 'आपको सीखना चाहिए कि बात कैसे करते हैं.'
गौहर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मीडिया ने क्या कहा? वहीं दूसरे ने लिखा-शुक्र है किसी ने कुछ कहा इन्हें. पैपराजी ये डिसर्व करते हैं.
शैतान की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन के साथ आर माधवन और ज्योतिका लीड रोल में हैं. फिल्म में माधवन ने विलेन का किरदार निभाया है. उनका ये लुक फैंस ने कभी नहीं देखा है जिसकी वजह से इसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की कहानी ब्लैक मैजिक के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 12 की सोमी खान से दूसरी शादी रचाने पर आदिल खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ये मेरी पहली शादी है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)